वार्डवासियों ने एसपी से लगाई कार्रवाई की गुहार
हनुमानगढ़। जंक्शन के वार्ड 3-4, नई खुंजा में पिछले कुछ समय से नशेड़ी प्रवृत्ति के लोगों का आतंक है। इस कारण वार्डवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को वार्डवासियों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर उचित कार्रवाई कर समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई। वार्ड 3-4, गली नम्बर 6, 7 व 8, नई खुंजा के नागरिकों ने आरोप लगाया कि उनके वार्ड में अन्य वार्डांे से आने वाले नशेड़ी प्रवृत्ति के व्यक्ति आए दिन घूमते रहते हैं। यह लोग शराब और चिट्टा का नशा कर वार्ड में इधर-उधर घूमते रहते हैं। Hanumangarh News
घरों में घुसकर घरेलू सामान उठाकर ले जाते हैं। इन लोगों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे दिनदहाड़े घर व किरयाना दुकान पर घुसकर सामान मांगते हैं। मना करने पर लड़ाई-झगड़ा व मारपीट करने पर उतारू हो जाते हैं। इस प्रकार की कई वारदातें वार्ड में पूर्व में हो चुकी हैं। नशेड़ी प्रवृत्ति के लोगों के आतंक से वार्डवासी काफी तंग-परेशान हो चुके हैं। वार्डवासियों ने मांग की कि इन असामाजिक तत्वों के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनर्रावृत्ति न हो। इस मौके पर शेर खान, कर्मजीत सिंह, भीमसेन, नाथूराम, धर्मेंद्र कुमार, नवरतन सिंह, यूसफ अली, रामकुमार, अनिल सहित कई वार्डवासी मौजूद थे। Hanumangarh News