
Canada News: अनु सैनी। कनाडा में इस समय 4 लाख से ज्यादा भारतीय छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। नॉर्थ अमेरिका का यह देश अपनी उच्च स्तरीय शिक्षा के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है, जहां हर साल लाखों विदेशी छात्र आते हैं। हालांकि, सही यूनिवर्सिटी का चुनाव बेहद जरूरी है क्योंकि यही तय करता है कि डिग्री मिलने के बाद आपको कितनी जल्दी नौकरी मिलेगी। टाइम्स हायर एजुकेशन की ग्लोबल इंप्लॉयबिलिटी रैंकिंग के मुताबिक, कुछ कनाडाई यूनिवर्सिटीज़ ऐसी हैं, जहां से पास होने के बाद नौकरी पाना बेहद आसान होता है। आइए जानते हैं ऐसी ही 5 बेहतरीन यूनिवर्सिटीज़ के बारे में।
टोरंटो यूनिवर्सिटी | Canada News
1827 में स्थापित टोरंटो यूनिवर्सिटी कनाडा की सबसे शीर्ष यूनिवर्सिटी है। ग्लोबल इंप्लॉयबिलिटी रैंकिंग में इसे दुनिया में 14वां और कनाडा में पहला स्थान मिला है। यहां 160 से अधिक देशों के छात्र पढ़ते हैं। मेडिसिन, इंजीनियरिंग, बिजनेस और कंप्यूटर साइंस के लिए यह बेहतरीन मानी जाती है। यहां के 90% छात्र डिग्री लेने के एक साल के भीतर नौकरी पा लेते हैं।
मैक्गिल यूनिवर्सिटी
1821 में स्थापित मैक्गिल यूनिवर्सिटी रिसर्च के क्षेत्र में अग्रणी है। यहां कुल छात्रों में से लगभग 30% विदेशी होते हैं। ग्लोबल इंप्लॉयबिलिटी रैंकिंग में इसका स्थान कनाडा में दूसरा और दुनिया में 31वां है। यहां पढ़ने वाले 90% छात्र डिग्री मिलने के तुरंत बाद जॉब हासिल कर लेते हैं।
यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया
1915 में स्थापित यह यूनिवर्सिटी 140 से अधिक देशों के छात्रों को आकर्षित करती है, जिनमें भारतीय भी शामिल हैं। ग्लोबल इंप्लॉयबिलिटी रैंकिंग में यह कनाडा में तीसरे स्थान पर है। बिजनेस, इंजीनियरिंग, हेल्थ साइंस और पर्यावरण विज्ञान के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प है। यहां से पास आउट होने वाले छात्रों के लिए इंडस्ट्री में जॉब के अवसर काफी अधिक हैं।
मॉन्ट्रियाल यूनिवर्सिटी
1878 में स्थापित मॉन्ट्रियाल यूनिवर्सिटी फ्रेंच भाषी छात्रों के बीच बेहद लोकप्रिय है। यहां ज्यादातर छात्र फ्रेंच भाषी देशों से आते हैं। ग्लोबल इंप्लॉयबिलिटी रैंकिंग में इसे कनाडा में चौथा स्थान मिला है। यहां के 90% छात्र ग्रेजुएशन के छह महीने के भीतर नौकरी पा लेते हैं। मेडिसिन, लॉ, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के लिए यह टॉप संस्थानों में से एक है।
मैक्मास्टर यूनिवर्सिटी
1887 में स्थापित मैक्मास्टर यूनिवर्सिटी कनाडा की शीर्ष संस्थानों में गिनी जाती है। इंजीनियरिंग और बिजनेस से जुड़े कोर्स के लिए यह बेहतरीन विकल्प है। ग्लोबल इंप्लॉयबिलिटी रैंकिंग में इसका स्थान कनाडा में पांचवां है। यहां पढ़ने के लिए 120 से ज्यादा देशों के छात्र आते हैं और ज्यादातर को डिग्री के साथ ही नौकरी मिल जाती है।