भिवानी/चरखी दादरी (सच कहूँ न्यूज)। Charkhi Dadri News: चरखी दादरी जिला में अवैध खनन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निदेर्शों पर लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में खनन विभाग की चैकिंग के दौरान चार वाहनों के 16 लाख रूपए के चालान काटे गए हैं। चरखी दादरी के उपायुक्त मुनीश शर्मा ने कहा कि जिला में अवैध तरीके से खनन पर कडी कार्यवाही की जा रही है और संबंधित अधिकारियां एवं कर्मचारियों को लगातार चैकिंग के निर्देश दिए हुए हैं। Bhiwani News
विभाग के महानिदेशक केएम पांडुरंग स्वयं अवैध खनन को लेकर मोनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला में कहीं भी अवैध माइनिंग की जा रही है तो खनन विभाग उस मामले में तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए माइनिंग को बंद करवाए। खनन अधिकारी सांची ने बताया कि विभाग की टीम लगातार चैकिंग अभियान चला रही है और इसी दौरान टीम को चार वाहन अवैध तरीके से खनन करते मिले। इनमें से तीन वाहनों के पास ई रवाना तो रोड बनाने वाले माल के थे और उनमें डस्ट भरी हुई मिली। एक वाहन में इ रवाना से ज्यादा माल भरा हुआ मिला। इन चारों वाहनों के 16 लाख रूपए के चालाना काटे गए हैं। Bhiwani News
यह भी पढ़ें:– सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले हो जाए सावधान