लाखों का सामान व नकदी चोरी कर हुए फरार, घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद
फरीदकोट (सच कहूँ/गुरप्रीत पक्का)। Faridkot Theft News: फरीदकोट शहर में लगातार चोरियों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। पुलिस अभी तक पिछली चोरियों के मामलों को हल नहीं कर सकी, लेकिन चोरों ने यह साबित कर दिया कि उन्हें पुलिस का कोई डर नहीं। बीती रात चोरों ने भीड़ भरे बाजार में फिर से एक साथ तीन दुकानों के शटर तोड़कर वहां रखे कीमती सामान व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। Faridkot News
चोरों ने एक ही मार्केट में बनी तीन दुकानों एक मेडिकल स्टोर, एक हलवाई की दुकान और एक प्रॉपर्टी डीलर की दुकान के शटर तोड़े और वहां से कीमती सामान के साथ नकदी, एलसीडी, डीवीआर और यहां तक कि नकदी वाले दराज भी निकालकर ले गए। इस मौके पर मेडिकल स्टोर के मालिक जिम्मी भल्ला ने बताया कि रात करीब चार बजे चार से पाँच चोर एक गाड़ी में सवार होकर आए। उन्होंने पास-पास बनी तीनों दुकानों के शटर तोड़े और उनकी दुकान से इन्वर्टर बैटरी, नकदी वाला दराज (जिसमें करीब 30 से 35 हजार रुपये थे) और कॉस्मेटिक्स का कीमती सामान लेकर फरार हो गए।
साथ ही वे उनके सीसीटीवी कैमरों का डीवीआर भी ले गए, जिससे करीब डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हो गया। उधर, प्रॉपर्टी डीलर की दुकान से बड़ी एलसीडी, नकदी और अन्य सामान चोरी कर लिया, जबकि हलवाई की दुकान पर चोरी की कोशिश नाकाम रही। उन्होंने बताया कि कुछ दूरी पर एक और दुकान का शटर भी तोड़ा गया, लेकिन शायद किसी के आने से वहां चोरी नहीं हो सकी। Faridkot News
जिम्मी भल्ला ने कहा कि लगातार शहर में चोरियों की घटनाएं बढ़ रही हैं, लेकिन अब तक पुलिस किसी भी चोरी की घटना का पता लगाने में नाकाम रही है।
यह भी पढ़ें:– लाइन शिफ्टिंग के चलते पांच घण्टे बाधित रहेगी आपूर्ति