पिकअप ड्राइवर ने की पुलिस नाका तोड़कर भागने की कोशिश, किया काबू

Abohar News
Abohar News: पिकअप ड्राइवर ने की पुलिस नाका तोड़कर भागने की कोशिश, किया काबू

अबोहर (सच कहूँ/मेवा सिंह)। Abohar News: गाँव सैदांवाली के पास पुलिस की नाकेबंदी के दौरान एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी के ड्राइवर ने कानून की अवहेलना करते हुए बैरियर पर अपनी गाड़ी चढ़ा दी और तोड़कर भागने की कोशिश की। इतना ही नहीं, उसने बैरियर पर मौजूद चार पुलिस कर्मियों को भी टक्कर मारने की कोशिश की। काफी दूरी तक पीछा करने के बाद पुलिस टीम ने ड्राइवर को पकड़ लिया। स्टेशन इंचार्ज ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाएगी। Abohar News

जानकारी देते हुए थाना सदर इंचार्ज रविन्द्र भट्टी ने बताया कि पिकअप में सवार व्यक्ति की पहचान प्रशांत सिंह के रूप में हुई है, जो बरनाला का रहने वाला है। उसके साथ उसका नाबालिग बेटा भी मौजूद था और वह राजस्थान से सरसों का तेल लेकर आ रहा था। पूछताछ में ड्राइवर ने अपनी गलती मान ली और कहा कि उसे एक पार्टी को तुरंत तेल सप्लाई करना था, इसीलिए उसने गाड़ी भगा दी। थाना इंचार्ज रविन्द्र भट्टी ने कहा कि पिकअप ड्राइवर ने न सिर्फ कानून तोड़ा है, बल्कि पुलिस कर्मियों की जान भी खतरे में डाली है। इसलिए उसके खिलाफ सख़्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:– चोरों ने फरीदकोट में मचाया आतंक, एक ही रात तीन दुकानों के तोड़े शटर