सिरसा। शाह सतनाम जी मार्ग पर परमार्थ कॉलोनी के कोने पर स्थित इन्सां ऑटो सर्विस में वीरवार सुबह करीब 9 बजे भीषण आग लग गई। इस घटना में दुकान में रखे स्पेयर पार्ट्स और अन्य सामान जलकर राख हो गया, जिससे लगभग 2 से 2.5 लाख रुपये का नुकसान हुआ। दुकान संचालक राजकुमार के हाथ भी आग में झुलस गए। जानकारी के अनुसार दुकान संचालक राजकुमार पुत्र हरीश कुमार सुबह दुकान की सफाई करने के बाद काउंटर पर धूपबत्ती जला रहे थे।
इस दौरान धूपबत्ती से निकली चिंगारी नीचे पड़े मोबिल ऑयल पर जा गिरी, जिससे आग तेजी से फैल गई। आग ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही डेरा सच्चा सौदा के सेवादार और आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंचे। सभी ने मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। डेरा सेवादारों और अन्य लोगों ने दुकान से बचे हुए सामान को सुरक्षित बाहर निकाला। वहीं सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी भी मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले ही आग पर नियंत्रण पा लिया गया था। दुकान संचालक राजकुमार ने बताया कि आग से उनकी दुकान को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है। स्थानीय लोगों ने सेवादारों की त्वरित कार्रवाई की सराहना की, जिससे बड़ा हादसा टल गया।