हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर जिलों में छीनाझपटी की कई वारदातें स्वीकारी
हनुमानगढ़। बाइक सवार तीन युवकों की ओर से वृद्धा के गले में पहना सोने का ओम तोड़ने भागने के मामले में कार्रवाई करते हुए रावतसर थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पूर्व में भी इस तरह की कई वारदातें करना स्वीकार किया है। पुलिस के अनुसार धापी देवी (76) पत्नी सुरजाराम जाट निवासी वार्ड एक, जोधाबास, रावतसर ने 17 अगस्त को रिपोर्ट पेश की कि वह 9 अगस्त की शाम करीब 4-4.15 के बीच अपने घर से छोटे बेटे देवीलाल के घर जाने के लिए घर से निकली। Hanumangarh News
जब वह पड़ोसी रूपसिंह के घर के पास पहुंची तो सामने से तीन लड़के बाइक पर आए व आते ही उसे कहा कि ताई दूर हो जा। यह कहते ही इन लोगों ने उसके गले में पहना सोने का ओम तोड़कर छीन लिया व उसे धक्का देकर गली में गिरा दिया। इसके बाद यह लड़के बाइक को भगाकर ले गए। गिरने से उसके हाथ की कोहनी व कमर पर चोट लगी। पुलिस के अनुसार वृद्धा की रिपोर्ट के आधार पर बाइक सवार अज्ञात लड़कों के खिलाफ चोरी के आरोप संबंधी धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एएसआई बिरजुसिंह के सुपुर्द किया। अनुसंधान के दौरान गठित टीम ने मानवीय एवं तकनीकी आसूचना संकलित कर अज्ञात आरोपियों की पहचान की।
अनुसंधान के बाद आरोपी सुरेश उर्फ टेम्पू (23) पुत्र देवसिंह सिकलीगर निवासी सलेमगढ़ मसानी हाल वार्ड 35, सिकलीगर मोहल्ला, एफसीआई गोदाम के पास, हनुमानगढ़ टाउन व शमशेर उर्फ शेरू (21) पुत्र भोलासिंह बाजीगर निवासी वार्ड 25, बाजीगर मोहल्ला, तहसील रोड सादुलशहर जिला श्रीगंगानगर को गिरफ्तार किया। अनुसंधान के दौरान दोनों आरोपियों ने हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर जिले के विभिन्न स्थानों पर छीनाझपटी की घटना करना स्वीकार किया है। आरोपियों से चोरीशुदा सामान की बरामदगी व फरार तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में पूछताछ एवं अनुसंधान जारी है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एएसआई बिरजूसिंह, कांस्टेबल देवीलाल व रोहिताश कुमार शामिल रहे। Hanumangarh News