बैंक शाखा से लोन की राशि निकलवाकर हुआ फरार

Hanumangarh News
सांकेतिक फोटो

हनुमानगढ़। धोखाधड़ी पूर्वक बैंक से लोन की राशि निकलवाकर फरार होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में फाइनेंस कंपनी के ब्रांच मैनेजर की ओर से जंक्शन पुलिस थाना में एक जने के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार दशरथ सिंह (26) पुत्र रामूसिंह निवासी बिशनगढ़ पीएस शाहपुरा जिला जयपुर ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि मन्नापुरम फाइनेंस लिमिटेड की शाखा जंक्शन की बाबा श्याम सिंह कॉलोनी में स्थित है। Hanumangarh News

वह इस शाखा का मैनेजर है। मन्नापुरम फाइनेंस लिमिटेड गोल्ड के बदले ऋण सुविधा प्रदान करती है। 18 अगस्त को सुरेश कुमार पुत्र जयनारायण जाट निवासी वार्ड पांच, चक 30 एसएसडब्ल्यू, फतेहगढ़ ने ब्रांच में आकर उससे सम्पर्क कर आईआईएफएल एनबीएफसी शाखा टाउन में चल रहे गोल्ड लोन को टेकओवर करवाने संबंधी प्रस्ताव रखा। इस पर उसने आवश्यक दस्तावेज कार्रवाई पूरी कर सुरेश कुमार का लोन टेकओवर करने के संबंध में उसी दिन 6 लाख 60 हजार रुपए की राशि स्वीकृत कर कस्टमर के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के खाते में जमा करवा दी।

फाइनेंस कंपनी के शाखा मैनेजर ने दर्ज करवाया मुकदमा | Hanumangarh News

मन्नापुरम फाइनेंस लिमिटेड के नियमानुसार लोन टेकओवर करने के लिए उनकी कंपनी के असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर रवि बिश्नोई और स्टाफ अजय सोनी के साथ सुरेश कुमार आईआईएफएल शाखा टाउन गए। सुरेश कुमार के लोन को क्लोजज करवाने के लिए आईआईएफएल शाखा टाउन के ब्रांच मैनेजर गगन से लोन को क्लोज करने की बातचीत की तो उन्होंने कहा कि उनका पैसा हमारे लोन में जमा नहीं हुआ है। इसलिए आज हम इस लोन को क्लोज नहीं कर सकते। वे कल सुबह आकर लोन क्लोज करवा कर टेकओवर करवा लेना।

अगले दिन सुरेश कुमार ने उनसे पहले ही आईआईएफएल एनबीएफसी शाखा टाउन पहुंचकर ब्रांच मैनेजर से मिलकर लोन में पेमेंट टॉप अप कर अपने खाते में प्राप्त कर ली और बैंक से पैसे निकालकर फरार हो गया। सुरेश कुमार ने सोने के आभूषण/रुपए मन्नापुरम फाइनेंस लिमिटेड शाखा में आकर जमा नहीं करवाए। उसने व अन्य स्टाफ की ओर से बार-बार सम्पर्क किया गया। सुरेश कुमार कभी आधा घंटा तो कभी एक घंटा करता रहा परन्तु अब न तो सुरेश कुमार का मोबाइल नम्बर मिल रहा है और न ही सुरेश कुमार की कोई खबर है कि वह कहां है।

अजय सोनी, रवि बिश्नोई, रमेश कुमार व भरत ने सुरेश कुमार के घर जाकर पता किया तो सुरेश कुमार अपने मूल निवास पर भी नहीं मिला। दूरभाष के जरिए सम्पर्क किया तो सुरेश कुमार ने कहा कि न तो वह कोई धनराशि जमा करवाएगा तथा न ही सोने के आभूषण जमा करवाएगा। पुलिस ने ब्रांच मैनेजर की रिपोर्ट के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश एएसआई कृष्णलाल के सुपुर्द की है। Hanumangarh News

वृद्धा के गले में पहना सोने का ओम तोड़ने वाले दो आरोपी गिरफ्तार