Hanumangarh: युवक की मौत से हुए आक्रोशित, थाना समक्ष गाड़ी में शव रखकर लगाया जाम

Hanumangarh News
Hanumangarh: युवक की मौत से हुए आक्रोशित, थाना समक्ष गाड़ी में शव रखकर लगाया जाम

ओवरहेड टैंक पर चढ़े दो युवक, पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप

हनुमानगढ़। गोलूवाला थाना क्षेत्र के गांव हरदयालपुरा के एक युवक की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। गुरुवार को मृतक युवक का शव रखी गाड़ी को गोलूवाला थाना के सामने सड़क पर खड़ी कर परिजनों व ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया। आक्रोशित नागरिकों का कहना था कि करीब दो महीने पहले रंजिश के चलते युवक को टक्कर मारी गई थी, लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। जाम की सूचना पर प्रशासन की ओर से समझाइश के लिए पुलिस अधिकारी, सीओ हनुमानगढ़, तहसीलदार और सामाजिक कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस जवान तैनात किए। Hanumangarh News

जानकारी के अनुसार, दो माह पहले गांव हरदयालपुरा निवासी गोपीराम पुत्र नानूराम नायक अपनी बाइक से कहीं जा रहा था, तभी गांव के ही एक युवक ने जान-बूझकर फिटर रेहड़ा से बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में हंसराज गम्भीर रूप से घायल हो गया था। जयपुर के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था, जहां बुधवार शाम को उसकी मौत हो गई। गुरुवार सुबह परिजन शव को गाड़ी में रखकर गांव से गोलूवाला थाना लेकर पहुंचे और थाना के बाहर सड़क पर गाड़ी खड़ी कर जाम लगाते हुए धरना शुरू कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि उन्होंने घटना के तुरंत बाद थाना में नामजद रिपोर्ट दी थी, लेकिन पुलिस ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज नहीं किया और आरोपी खुलेआम घूम रहा है। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही मृतक के परिवार को सरकारी सहायता दिलवाने की भी मांग रखी।

दो युवक पानी की टंकी पर चढ़े, पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप

प्रदर्शन के दौरान माहौल उस समय और तनावपूर्ण हो गया जब गांव के दो युवक पुलिस कार्रवाई न होने से नाराज होकर थाने के पास ही मुख्य रोड पर स्थित पानी के ओवरहेड टैंक पर चढ़ गए। दोनों युवकों ने टैंक से कूदने की चेतावनी दी, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। प्रशासन की ओर से समझाइश के लिए हनुमानगढ़ पुलिस उप अधीक्षक मीनाक्षी सहारण, तहसीलदार और सामाजिक कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। सीओ मीनाक्षी सहारण व एसएचओ हरबंश लाल सारसर की समझाइश पर आक्रोशित परिजन व ग्रामीण माने और गाड़ी में रखा शव वहां से ले गए। वार्ता में विभिन्न धाराओं में कार्रवाई करने की मांग पर सहमति बनी। Hanumangarh News

वृद्धा के गले में पहना सोने का ओम तोड़ने वाले दो आरोपी गिरफ्तार