डीवाईएफआई कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
DYFI Protests: हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ सहित अन्य जगहों पर बेटियों के साथ दरिंदगी करने वालों को फांसी की सजा से दण्डित करने की मांग तेज होती जा रही है। इस क्रम में गुरुवार को भारत की जनवादी नौजवान सभा के कार्यकर्ताओं ने जिला कलक्ट्रेट परिसर में रोष-प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। डीवाईएफआई के जिला सचिव वेद मक्कासर ने कहा कि टाउन में नौ वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर शव को छोटे संदूक में बंद कर दिया गया। Hanumangarh News
हरियाणा के लुहारू क्षेत्र में एक बेटी की हत्या हुई। देवधर जिले के पथरोला थाना क्षेत्र में अज्ञात महिला की सरेआम हत्या कर शव खेत में फेंक दिया गया। देश भर में रोजाना इस तरह की मानवता को झकझोरने वाली कई घटनाएं होती हैं। इससे तमाम मानव समाज आहत है। समाज ही समाज को खा रहा है। इससे यह बात साबित है कि देश के प्रधानमंत्री का नारा बेटी बचाव, बेटी पढ़ाओ पूर्णतया विफल हो चुका है। उल्टा इस तरह की घटनाएं बढ़ने से पूरा देश शर्मसार हो रहा है। महिलाएं और बेटियां अपने घरों व रिश्तेदारों के यहां ही सुरक्षित नहीं हैं। यह देश की बेहाल कानून व्यवस्था पर एक धब्बा है।
भाजपा सरकार की नारी सुरक्षा देने की बात गलत साबित हुई
तहसील सचिव सहदेव गोस्वामी ने कहा कि राजस्थान राज्य में भाजपा सरकार नारी सुरक्षा की बात के सहारे ही सत्ता में आई थी। भाजपा सरकार की नारी सुरक्षा देने की बात गलत साबित हुई है। इस तरह की बढ़ती घटनाओं से भारत की जनवादी नौजवान सभा के कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है।
उन्होंने मांग की कि हनुमानगढ़ सहित अन्य जगहों पर बेटियों के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई कर उन्हें फांसी की सजा से दण्डित किया जाए। अगर समय रहते इन बेटियों को न्याय नहीं मिला तो भारत की जनवादी नौजवान सभा का कार्यकर्ता पूरे देश में आंदोलन करेगा। इस मौके पर रामकुमार, बृजप्रकाश स्वामी, सोनू, महबूब सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। Hanumangarh News
Hanumangarh: युवक की मौत से हुए आक्रोशित, थाना समक्ष गाड़ी में शव रखकर लगाया जाम