प्रधान डाकघर में जिला स्तरीय डाक मेले का आयोजन
Hanumangarh Postal Fairs: हनुमानगढ़। भारतीय डाक विभाग के तत्वावधान में गुरुवार को जंक्शन स्थित प्रधान डाकघर में जिला स्तरीय डाक मेले का आयोजन किया गया। डाक मेले में आम जनता के साथ-साथ भारतीय डाक विभाग के हनुमानगढ़ जिले के ग्रामीण डाक सेवकों, शाखा डाकपाल एवं सहायक डाकपाल ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डाकघर अधीक्षक सीताराम खत्री ने बताया कि चिट्ठी-पत्री से शुरू हुआ डाक विभाग विगत 170 वर्षांे से आमजन का सहभागी बना हुआ है और नवीनतम तकनीकों को अपनाते हुए आज डिजिटल इंडिया के सफर में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। Postal Fairs News
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने अपने संबोधन में डाक विभाग की ओर से किए जा रहे नवाचारों को सराहा और डाक विभाग की ओर से आधार अपडेशन/नामांकन, पासपोर्ट सेवा, बीमा योजनाओं के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यांे की सराहना की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला कारागृह के उप अधीक्षक योगेश कुमार तेजी ने आज की परिस्थितियों में बचत के महत्व को इंगित करते हुए डाक विभाग की बचत योजनाओं को अपनाने पर बल दिया। उन्होंने डाक विभाग के विस्तृत नेटवर्क के चलते सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में विभाग की ओर से प्रदान की जा रही सेवाओं को प्रेरक बताया।
आमजन को बचत एवं आर्थिक सुरक्षा की संस्कृति से जोड़ने का महत्वपूर्ण सेतु
जेलर अमराराम ने अपने संबोधन में कहा कि डाक विभाग न केवल आमजन के लिए उपयोगी योजनाएं लेकर आता है बल्कि यह आमजन को बचत एवं आर्थिक सुरक्षा की संस्कृति से जोड़ने का महत्वपूर्ण सेतु बनकर अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहा है। कार्यक्रम में प्रधान डाकपाल मनोज भारी, सहायक अधीक्षक डाक ताराचन्द पुरोहित, सुरेन्द्र कुमार, राकेश धींगड़ा, जनसम्पर्क निरीक्षक डाक हनुमानगढ़ पुरुषोत्तम कुक्कड़, बचत बैंक सहायक डाकपाल बलवीर बराड़, डाक जीवन बीमा निगम प्रभारी अरुण बंसल, सहायक डाकपाल डाक हनुमान भाटी के अलावा हनुमानगढ़, रावतसर, नोहर उपमण्डल के डाक अधिदर्शक, प्रधान डाकघर के डाक सहायक, पोस्टमैन, एमटीएस स्टाफ मौजूद रहा। कार्यक्रम का संचालन डाक जीवन बीमा विकास अधिकारी सुशील पूनिया ने किया। Postal Fairs News
College student Protests: कॉलेज स्टूडेंट ने की आरोपी को फांसी देने की मांग