दोबारा आया तो लोगों ने किया पीछा, भागने में रहा कामयाब
हनुमानगढ़। एक चोर बाइक चोरी कर अस्पताल के पास आया। बाइक वहीं खड़ी कर अस्पताल के बाहर खड़ी एक अन्य बाइक चोरी कर ले गया। इसके बाद वहां पहले खड़ी की गई बाइक लेने दोबारा वहां आया तो अस्पताल कर्मचारियों व अन्य ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर चोर को पहचान लिया। इसका पता चलते ही वह चोर वहां से भाग गया। इस संबंध में टाउन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News
पुलिस के अनुसार जगदीप सिंह (32) पुत्र गोविन्द सिंह रामगढ़िया निवासी चक तीन एनडब्ल्यूएन, नजदीक पुलिस लाइन, अबोहर मार्ग के पास, जंक्शन ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसने 17 अगस्त की रात्रि को अपनी बाइक नम्बर आरजे 31 एसएम 7008 टाउन में जंक्शन रोड स्थित सोनी हॉस्पिटल के बाहर खड़ी की थी। जब वह रात्रि को वापस हॉस्पिटल से घर जाने के लिए बाइक लेने आया तो वहां बाइक नहीं मिली। इधर-उधर तलाश की लेकिन बाइक नहीं मिली। जब सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो तो पता चला कि रात्रि करीब 8.30 बजे एक अज्ञात व्यक्ति उसकी बाइक चोरी कर ले गया।
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चैक किया तो पता चला
जब आसपास व हॉस्पिटल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को दोबारा चैक किया तो पता चला कि अज्ञात चोर एक अन्य बाइक पर आया था। वह बाइक हॉस्पिटल के नजदीक खड़ी कर उसकी बाइक चोरी कर ले गया। इसके बाद यह चोर पूर्व में छोड़ी गई बाइक ले जाने के लिए फिर वहां आया लेकिन तब तक बाइक चोरी होने का पता चलने पर गार्ड व अन्य ने उसे देख लिया। उसका पीछा किया तो चोर वहां से भाग गया। पूछताछ में यह बात सामने आई कि चोर जो बाइक वहां छोड़कर गया था वह भी कलालों के मोहल्ले से चोरी की गई थी। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान हैड कांस्टेबल विनोद कुमार के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News