हांसी (सच कहूँ/मुकेश)। Hansi News: हांसी के एसडी महिला कॉलेज में वीरवार को अचानक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कैंटीन के पास रखे जनरेटर में अचानक विस्फोट हुआ और कुछ ही पलों में आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। उस समय कॉलेज परिसर में काफी संख्या में छात्राएं मौजूद थीं, लेकिन सौभाग्य से सभी सुरक्षित रहीं। महाविद्यालय के प्राचार्य सुरेश कुमार गुप्ता ने बताया कि धमाके की जोरदार आवाज सुनते ही वे मौके पर पहुंचे, जहां जनरेटर पूरी तरह आग की लपटों में घिर चुका था। तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई और कॉलेज स्टाफ ने भी आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। Hansi News
सूचना मिलते ही डीएसपी विनोद शंकर भी कॉलेज पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
दमकल विभाग की टीम ने लगभग आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक जनरेटर पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था। प्राचार्य सुरेश गुप्ता ने बताया कि घटना से कॉलेज को लगभग 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। डीएसपी विनोद शंकर ने कहा कि समय रहते आग पर नियंत्रण पा लिया गया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच जारी है।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग में भैंस जिंदा जली, कटड़ा झुलसा | Hansi News
उपमंडल हांसी के गांव कुंभा में वीरवार तड़के शॉर्ट सर्किट से भड़की आग ने परिवार की इकलौती गर्भवती भैंस को लपटों में घेर लिया। हादसे में एक कटड़ा भी झुलस गया, जिसे ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। गांव कुंभा निवासी धर्मवीर ने बताया कि वह मजदूरी और बकरियां चराकर परिवार का पालन-पोषण करता है। वीरवार तड़के करीब 2 बजे उसके बेटे ने पशुओं वाले कमरे से धुआं और आग की लपटें उठती देखीं।
दरअसल, छत पर लगे पंखे में शॉर्ट सर्किट होने से आग फैल गई और वहां रखे सूखे भूसे ने तुरंत आग पकड़ ली। धर्मवीर के बेटे ने जानवरों को बाहर निकालने की कोशिश की। कटड़ा किसी तरह बाहर आ गया, लेकिन भैंस उसी हिस्से में फंसी रह गई जहां आग भड़क रही थी। इसी बीच कमरे की जलती छत टूटकर भैंस पर आ गिरी और वह बाहर नहीं निकल सकी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई, जबकि कटड़ा गंभीर रूप से झुलस गया।
धर्मवीर का कहना है कि मृत भैंस आठ महीने की गर्भवती थी और परिवार को उससे बड़ी उम्मीदें थीं। भैंस को बेचकर वह अपने जर्जर मकान की छत बदलवाने की योजना बना रहा था, लेकिन हादसे ने उसका सहारा छीन लिया। आग लगने की सूचना पर ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को तुरंत आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। Hansi News
यह भी पढ़ें:– गुरुग्राम में एसटीएफ बहादुरगढ़ व बदमाशों के बीच मुठभेड़ में गोदारा गैंग के दो शूटर पकड़े