हत्या प्रयास मामले में दो साल से फरार छठा आरोपी दबोचा

Narnaund News
Narnaund News: पुलिस की गिरफ्त में हत्या का आरोपीे

नारनौंद (सच कहूँ/मुकेश)। Narnaund News: थाना नारनौंद पुलिस ने हत्या प्रयास मामले में पिछले दो साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान दिलबाग निवासी बधावड़, हाल नजदीक बीपीएस स्कूल हांसी के रूप में हुई है। Narnaund News

थाना नारनौंद में तैनात सब-इंस्पेक्टर जयसिंह ने बताया कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर 24 अगस्त 2023 को गांव थुराणा निवासी मोनिन्द्र पर जानलेवा हमला किया था। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे। इस मामले में पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। जबकि छठा आरोपी दिलबाग पिछले दो साल से पुलिस की गिरफ्त से बाहर था।

नारनौंद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे काबू कर लिया। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। रिमांड के दौरान उससे वारदात से जुड़े अहम बिंदुओं पर गहन पूछताछ की जाएगी। Narnaund News

यह भी पढ़ें:– हांसी के एसडी महिला कॉलेज में जनरेटर में लगी आग, शॉर्ट सर्किट से लगी आग में भैंस जिंदा जली