Vasant Vihar Police raid:नई दिल्ली। दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली की पुलिस ने एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए वसंत विहार क्षेत्र में सक्रिय जुए के गिरोह का भंडाफोड़ किया है। विशेष स्टाफ और थाना वसंत विहार की संयुक्त कार्रवाई में 12 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें इस रैकेट का सरगना हरीश उर्फ़ क्रांति भी शामिल है। Delhi Police News
पुलिस के अनुसार, छापेमारी के दौरान लगभग 15 लाख 32 हजार 500 रुपये नकद, ताश के 13 पैकेट, 10 पासे और एक चमड़े का डिब्बा बरामद किया गया। यह कार्रवाई संगठित जुआ गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है।
गुप्त सूचना के आधार पर 20 अगस्त 2025 को वसंत विहार के कुसुमपुर पहाड़ी स्थित मकान नंबर डी-40 पर छापा मारा गया। इंस्पेक्टर विजय बालियान के नेतृत्व में और सहायक पुलिस आयुक्त विजय पाल सिंह की निगरानी में गठित टीम ने मौके से 11 लोगों को रंगे हाथों पकड़ा। इसके बाद मास्टरमाइंड हरीश उर्फ क्रांति को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान योगेश (45), सचिन (50), इरफान (30), पन्ना लाल (60), चंदन (44), शाहिद खान (50), प्रकाश सिंह (25), सोनू (35), मुकेश (48), अंकित (37), याद मोहन (44) और हरीश उर्फ़ क्रांति (39) के रूप में हुई है। इनमें से छह आरोपियों का आपराधिक इतिहास पहले से दर्ज है।
बरामदगी और गिरफ्तारियों के आधार पर थाना वसंत विहार में दिल्ली सार्वजनिक जुआ अधिनियम की धाराओं 3, 4 और 5 के अंतर्गत एफआईआर संख्या 213/25 दर्ज की गई है। पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य व्यक्तियों की पहचान और नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है। Delhi Police News
Rekha Gupta Attack Case: दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता पर हमले को लेकर आई बड़ी अपडेट!