समाज की जड़ों को खोखला कर रहा नशे का दानव

Kairana News
Kairana News: समाज की जड़ों को खोखला कर रहा नशे का दानव

ऑपरेशन सवेरा के तहत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री ने गांव भूरा में ग्रामीणों के साथ स्थापित किया संवाद

  • कहा, किसी भी कीमत पर बख्शे नही जाएंगे नशे के सौदागर

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री ने गांव भूरा के ग्रामीणों के साथ में बैठक आहूत की। उन्होंने समाज को नशामुक्त बनाए जाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन सवेरा एवं ग्राम पंचायत निर्वाचन को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया। साथ ही, चेतावनी दी है कि नशे की तस्करी करके समाज को खोखला करने वाले व्यक्ति को किसी भी कीमत पर बख्शा नही जाएगा। Kairana News

शुक्रवार को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री गांव भूरा में पहुंचे। जहां पर उन्होंने गांव में स्थित मदरसा तैय्यबा कासिम उल उलूम के प्रांगण में ग्रामीणों के साथ में बैठक आहूत की। उन्होंने ग्रामीणों के साथ में संवाद करते हुए कानून-व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण को लेकर विस्तृत चर्चा की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि असामाजिक तत्व समाज में वैमनस्यता पैदा करने का कार्य करते है। ऐसे लोगो का सामाजिक स्तर पर बहिष्कार होना चाहिए। उन्होंने शासन स्तर से समाज को नशामुक्त बनाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन सवेरा के बारे में भी लोगो को जागरूक किया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि नशे का दानव समाज की जड़ों को खोखला करने का कार्य कर रहा है। Kairana News

युवा पीढ़ी नशे की दलदल में फंसकर अपने आपको बर्बाद कर रही है। ऐसे में समाज को एकजुट होकर नशे के खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी। उन्होंने स्वार्थसिद्धि के लिए नशे का कारोबार करने वाले सौदागरों को सख्त लहजे में चेतावनी दी है। कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही की जाएगी। इस तरह के धंधे में लिप्त लोग अपनी आदतों से बाज आये, वरना उन्हें उनके अंजाम तक पहुंचाने में कोई रहम नही दिखाया जाएगा। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने आगामी वर्ष-2026 में होने वाले ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर भी ग्रामीणों को अवगत कराया। उन्होंने चेताया कि चुनाव को लेकर माहौल खराब करने वाले किसी भी असामाजिक तत्व को बख्शा नही जाएगा। इस अवसर पर हलका दारोगा एसआई यशपाल सिंह सोम समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– सहारनपुर के इन 18 गांवों से निकलने वाली नदी पर प्रशासन ने दी जानकारी, कब्जाधारक किसानों में बैचेनी