महावीर पार्क के पास हुआ हादसा, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू
रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। Rohtak Road Accident News: आर्य नगर थाना के अंतर्गत महावीर पार्क के पास एक युवक की लापरवाही के चलते बड़ा हादसा हो गया और पिकअप गाडी की टक्कर लगने से तीन छात्राएं व दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। Rohtak News
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार न्यू विजय नगर निवासी आकाश ने बताया कि शनिवार सुबह वह किसी काम से महावीर पार्क के पास आया था, जहां पर एक युवक की लापरवाही से पिकअप गाड़ी ने पांच लोगों में टक्कर मार दी। घायलों में अनिल निवासी पुठी सवान हिसार, गांव खरकडा निवासी छात्रा नैंसी, कीर्ति, व आरती शामिल है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि छात्राएं लाइब्रेरी में पढने के लिए आई थी।
दरअसल किशनगढ़ अजमेर निवासी सजना जोकि फेरी लगाने वालो के साथ आया हुआ था और उसे गाड़ी चलानी नहीं आती है और उसने खड़ी पिकअप गाड़ी को स्टार्ट कर गेयर लगा दिया, जिसके चलते गाड़ी ने सामने से गुजर रहे लोगों में सीधी टक्कर मार दी। घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। राहगीरों ने युवक को काबू किया और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने इस संबंध में आकाश की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत, मामला दर्ज | Rohtak News
शिवाजी कालोनी थाना के अंतर्गत आईआईएम चौक के पास हुए सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया। पुलिस के अनुसार गांव पहरावर निवासी रामभगत ने बताया कि शनिवार सुबह उसका बेटा मुकेश मोटरसाइकिल लेकर घर से किसी काम से सुनारिया बाईपास स्थित आईआईएम के पास गया था, जहां पर ट्रक चालक ने तेज रफ्तार व लापरवाही से चलाते हुए मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद काफी संख्या में राहगीर मौके पर एकत्रित हो गए और घायल को उपचार के लिए पीजीआई में भर्ती कराया गया, जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। बताया जा रहा है कि मुकेश शादीशुदा था और अपने माता-पिता के इकलौता बेटा था। पुलिस ने इस संबंध में रामभगत की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Rohtak News
यह भी पढ़ें:– 24 अगस्त को मुख्यमंत्री आईएमटी खरखौदा में 20 हजार पेड़ लगवाएंगे