Ration Card News: केन्द्र को नहीं काटने देंगे 8 लाख परिवारों के राशन कार्ड, नहीं रुकेगा राशन: सीएम

Chandigarh News
Chandigarh News: केन्द्र को नहीं काटने देंगे 8 लाख परिवारों के राशन कार्ड, नहीं रुकेगा राशन: सीएम

मान सरकार ने केन्द्र को चिट्ठी लिख मांगा 6 माह का समय

चंडीगढ़ (सच कहूँ/अश्वनी चावला)। Ration Card News: केन्द्र सरकार द्वारा पंजाब के 8 लाख 2 हजार 994 परिवारों का राशन बन्द करते हुए उनका राशन कार्ड काटा जा रहा है, लेकिन उनके रहते पंजाब में किसी का चूल्हा ठंडा नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए भले ही पंजाब सरकार को अपनी जेब से ही खर्च करते हुए आमजन को राशन क्यों ने देना पड़े। यह गंभीर आरोप पंजाब के सीएम भगवंत मान ने केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर लगाए हैं।

सीएम भगवंत मान ने चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हाल ही में केन्द्र सरकार ने फरमान जारी किया है कि पंजाब के 8 लाख से अधिक राशन कार्ड काटे जाएंगे और 32 लाख लोगों को राशन देना बंद कर दिया जाएगा। इस बारे में जब पंजाब सरकार ने केन्द्र सरकार से कारण पूछा तो बताया गया कि जिनके राशन कार्ड काटे जा रहे हैं, उनके पास कार और अन्य जमीन-जायदाद है, जिससे वे मुफ्त राशन के हकदार नहीं हैं। Chandigarh News

सीएम मान ने कहा कि अगर किसी परिवार का एक लड़का सरकारी नौकरी लग जाए या फिर कार खरीद ले तो बाकी परिवार का इसमें क्या कसूर है? क्या उस परिवार की रोटी छीन ली जाएगी? उन्होंने कहा कि हम ऐसा कुछ नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इस नए फरमान को लागू करने के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया है। लेकिन उन्होंने केन्द्र को चिट्ठी लिखकर 6 महीने का समय मांगा है ताकि जरूरतमंदों के राशन कार्ड काटने से बचाया जा सके। मान ने कहा कि अगर केंद्र सरकार नहीं मानी तो पंजाब सरकार इन 8 लाख से अधिक परिवारों का राशन बंद नहीं करेगी, भले ही इसके लिए पंजाब सरकार को अपनी जेब से खर्च क्यों न करना पड़े।

सीआईएसएफ की तैनाती को लेकर दिल्ली गुहार लगाएंगे भगवंत मान

सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब सरकार के सख्त विरोध के बावजूद भी बीबीएमबी की ओर से नंगल डैम पर सीआईएसएफ की तैनाती कर दी गई है। इसे लेकर वे खुद दिल्ली जाकर केन्द्र सरकार से बातचीत करेंगे और पंजाब का पक्ष रखते हुए इस फैसले को वापस करवाने की हर संभव कोशिश करेंगे। Chandigarh News

यह भी पढ़ें:– राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय