फरीदकोट पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोर गिरोह का पर्दाफाश
फरीदकोट (सच कहूँ/गुरप्रीत पक्का)। Faridkot News: डॉ. प्रज्ञा जैन, आईपीएस, एसएसपी के नेतृत्व में फरीदकोट को सुरक्षित जिला बनाए रखने के प्रयासों के तहत असामाजिक तत्वों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में संदीप कुमार, एसपी (इन्वेस्टिगेशन) फरीदकोट के नेतृत्व में एक और सफलता प्राप्त करते हुए फरीदकोट पुलिस ने दुकानों के शटर तोड़कर चोरी करने वाले एक बड़े चोर गिरोह के 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उपरोक्त जानकारी मनविन्द्र बीर सिंह, एसपी (स्थानीय) फरीदकोट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस दौरान दी। Faridkot News
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विलियम, जोरा बाबा, युवराज, अर्शदीप सिंह, शिवम उर्फ शिब्बू और आकाश, जो कि फिरोजपुर जिले के निवासी हैं, जबकि 2 आरोपी अमरीक सिंह उर्फ अमरीका और लवप्रीत सिंह लुधियाना जिले से संबंधित हैं। पुलिस ने आरोपियों से 3 इन्वर्टर बैटरी, 1 इन्वर्टर, 1 एसी सहित स्टेबलाइजर, 2 एलईडी, 1 स्कॉर्पियो कार, 1 इनोवा कार और तेजधार हथियार बरामद किए हैं।
जानकारी के मुताबिक, 19 व 20 अगस्त की दरमियानी रात एक अज्ञात चोर गिरोह ने सेठिया वाला मोहल्ला फरीदकोट में 2 दुकानों के शटर तोड़कर नकदी और सामान चोरी किया था। इसमें शेख फरीद मेडिकल स्टोर से 1 इन्वर्टर बैटरी सहित, डीवीआर, 1 आईफोन, 35 हजार रुपये और गणपति प्रॉपर्टी एडवाइजर से 1 एलईडी और 15 हजार रुपये चोरी किए थे। इस संबंध में थाना सिटी फरीदकोट में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एसपी (इन्वेस्टिगेशन) संदीप कुमार की देखरेख और डीएसपी त्रिलोचन सिंह की निगरानी में थाना सिटी फरीदकोट और सीआईए स्टाफ की विशेष टीमें बनाई। Faridkot News
तकनीकी इनपुट और ह्यूमन इंटेलिजेंस के आधार पर छापेमारी कर आरोपियों को दबोचा गया। वहीं 22 अगस्त की रात अनाज मंडी फरीदकोट में स्कॉर्पियो कार सहित 5 आरोपी विलियम, जोरा बाबा, युवराज सिंह उर्फ जग्गू, अर्शदीप सिंह और शिवम उर्फ शिब्बू को गिरफ्तार किया गया, जब वे चोरी की योजना बना रहे थे। पूछताछ के बाद पुलिस ने इनके 3 साथियों आकाश उर्फ राजू, अमरीक सिंह उर्फ अमरीका और लवप्रीत सिंह को फरीदकोट-फिरोजपुर रोड पर इनोवा कार सहित गिरफ्तार किया। Faridkot News
यह भी पढ़ें:– Road Accident News: पिकअप गाड़ी की टक्कर लगने से पांच घायल, अस्पताल में भर्ती