मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे शिक्षक

Sangrur News
Sangrur News: मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे शिक्षक

मुख्यमंत्री आवास का घेराव करते समय प्रशासन से हुई धक्का-मुक्की

  • बैरिकेड तोड़ते समय कई शिक्षक सड़क पर गिरे
  • धक्का-मुक्की करके प्रशासन व सरकार हमारा मनोबल नहीं गिरा सकते: राज्य प्रधान डॉ. टीना
  • डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट ने दिया सहयोग

संगरूर (सच कहूँ/नरेश कुमार)। Sangrur News: बरसात में अपनी जायज मांगों को लेकर मेरिटोरियस टीचर्स यूनियन पंजाब ने संगरूर में जोरदार प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास का घेराव करने के लिए आगे बढ़े। मेरिटोरियस शिक्षकों में भारी रोष देखने को मिला। वेरका बार के पास शिक्षक बड़ी संख्या में एकत्रित हुए। उल्लेखनीय है कि मेरिटोरियस स्कूलों के शिक्षक लंबे समय से शिक्षा विभाग में रेगुलर होने, रुके हुए बकाए और वेतन वृद्धि को लेकर संघर्षरत हैं। मेरिटोरियस टीचर्स यूनियन की राज्य प्रधान डॉ. टीना ने कहा कि पैनल मीटिंगों में वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने शिक्षकों को रेगुलर करने पर सहमति जताई थी, लेकिन इस फैसले को लागू करने में सरकार लगातार देरी कर रही है, जो कि सही नहीं है। Sangrur News

सरकार को हमारी मांगें तुरंत पूरी करनी चाहिए। बरसात में जब शिक्षक बैरिकेड की ओर बढ़े तो महिला और पुरुष शिक्षकों को रोकने की कोशिश में धक्का-मुक्की हुई, जिसमें कई शिक्षक सड़क पर गिर गए। डॉ. टीना ने कहा कि सीएम भगवंत मान खुद इन स्कूलों के प्रेजिÞडेंट हैं, सीधे तौर पर ये स्कूल उन्हीं के अधीन आते हैं, लेकिन उन्होंने अब तक शिक्षकों से एक भी बैठक नहीं की। इस दौरान मेरिटोरियस टीचर्स यूनियन के वित्त सचिव राकेश कुमार, राज्य नेता विकास कुमार, दविन्द्र सिंह, बूटा सिंह मान, मोहित पूनिया, सुखजीत सिंह, सिमरनजीत कौर, मनजिन्द्र कौर, दलजीत कौर, हरप्रीत सिंह, जसविन्द्र सिंह, मनोज कुमार, अजय कुमार, बिक्रमजीत सिंह सहित अन्य नेता मौजूद रहे।

यूनियन की वरिष्ठ उप प्रधान विपनीत कौर ने कहा कि शिक्षा के नाम पर सत्ता में आई आम आदमी पार्टी के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। पिछले बकाए और वेतन वृद्धि पूरी तरह जारी नहीं किए गए हैं। सरकार शिक्षकों की मांगों को नजरअंदाज कर रही है और अच्छे परिणाम देने वाले शिक्षकों की कद्र नहीं कर रही। पिछले 10 वर्षों में वेतन वृद्धि नाममात्र हुई है, इससे ज्यादा शोषण और क्या हो सकता है। Sangrur News

डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट के राज्य प्रधान विक्रमदेव सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार अब और देरी न करते हुए मेरिटोरियस शिक्षकों को रेगुलर करे। शिक्षकों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए बैरिकेड की ओर बढ़ना जारी रखा और जब कई शिक्षक सड़क पर गिर गए तो उन्होंने बरसात में ही अपना धरना देर शाम तक जारी रखा। शिक्षक इस बात पर अड़े रहे कि सीएम के साथ पैनल मीटिंग तय की जाए। खबर लिखे जाने तक देर शाम मुख्यमंत्री आवास के बाहर मुख्य मार्ग पर प्रदर्शन जारी था। Sangrur News

यह भी पढ़ें:– Baarish News: फतेहाबाद में झमाझम बारिश, जोरदार बारिश से जलभराव, लोगों को परेशानी