Haryana Roadways accident: कैथल में चार बुजुर्गों के उड़े प्राण पखेरू, सात गंभीर

Haryana Roadways Accident
Haryana Roadways Accident

सच कहूँ /कुलदीप नैन
कैथल। सोमवार सुबह करीब सात बजे हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर गांव क्योड़क के नजदीक हरियाणा रोडवेज हिसार डिपो की बस व पिकअप गाड़ी की टक्कर में चार बुजुर्गों की मौत हो गई, वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ये सभी पंजाब के फरीदकोट से गाड़ी में कुरुक्षेत्र के पिहोवा में एक कार्यक्रम में जा रहे थे। घायलों को शहर के निजी शाह अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। वहीं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल भिजवाया गया। मरने वालों की पहचान नरेंद्र (62), हकीकत (57), काकू सिंह (67) और मक्खन सिंह (60) के रूप में हुई है। सभी फरीदकोट के रामेयाना के रहने वाले थे। सूचना मिलने पर सदर थाना व क्योड़क पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची।

मृतकों के परिजन मनविंदर ने बताया कि 7 लोग पिकअप में रविवार शाम को पिहोवा में बाबा दिलीप सिंह, जीवन सिंह व जंगीर सिंह की बरसी पर होने वाले कार्यक्रम में जा रहे थे। रात ज्यादा होने के चलते वह कैथल के मंजी साहब गुरुद्वारा में रुक गए। वे कैथल से सुबह 6 बजे पिहोवा के लिए रवाना हुए। जैसे ही क्योड़क गांव में रिलायंस पंप के पास पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। हरियाणा रोडवेज की ये बस यह बस हिसार डिपो की है, जो पिहोवा की ओर जा रही थी।

हादसे के बाद बुलानी पड़ी क्रेन

हादसे की सूचना मिलते ही आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सदर थाना पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। क्रेन मशीन से अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। वहीं 3 गंभीर घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में लाया गया। जहां से 65 वर्षीय तारा सिंह, 70 वर्षीय कुलवंत और 55 वर्षीय मंदर सिंह को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया है।

Haryana Roadways accident News

Bulandshahr Khurja Accident: बुलंदशहर में मची चीख पुकार, आठ लोगों की मौत ने यूपी को झकझोर दिया, मुख्…