हूतियों ने पहली बार इजरायल पर क्लस्टर मिसाइल से किया हमला

Tel Aviv
Tel Aviv हूतियों ने पहली बार इजरायल पर क्लस्टर मिसाइल से किया हमला

तेल अवीव (एजेंसी)। यमन के हूतियों ने इस सप्ताह पहली बार इजरायल पर क्लस्टर वारहेड वाली बैलिस्टिक मिसाइल दागी। इजरायली संवाददाता समिति कान ने बताया कि शुक्रवार रात इजराइल पर दागी गई मिसाइल हवा में ही टूट गई। कान की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली वायु रक्षा प्रणालियाँ इस प्रकार की मिसाइलों को रोकने में सक्षम हैं। हूती मिसाइल को रोकने के मामले की जाँच की जा रही है। विदित हो कि उत्तरी यमन और यमन के लाल सागर तट के अधिकांश हिस्से पर नियंत्रण रखने वाले हूतियों ने 2023 के अंत में फिलिस्तीन के समर्थन की घोषणा की थी। अक्टूबर 2023 में गाजा पट्टी में संघर्ष शुरू होने के बाद से, उन्होंने इजराइल पर सैकड़ों मिसाइलें और ड्रोन दागे हैं। इजरायली सेना ने यमन के हूतियों के कब्जे वाले हिस्सों में कई ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं।