वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया की हरियाणा इकाई का गठन

Haryana News
वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया की हरियाणा इकाई का गठन

वरिष्ठ पत्रकार शिव कुमार शर्मा हरियाणा के अध्यक्ष, हरीश चावला प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, जंगशेर राणा बने प्रदेश महासचिव

सच कहूँ/विजय शर्मा
करनाल। वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया (Working Journalist of India) की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन करनाल स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में किया गया। बैठक में केंद्र से राष्ट्रीय सचिव व हरियाणा प्रदेश के प्रभारी विकास सुखीजा खासतौर पर उपस्थित हुए। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश प्रचार सचिव शिव कुमार बतरा ने की। उल्लेखनीय है कि वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार उपाध्याय व राष्ट्रीय महासचिव नरेंद्र भंडारी की अनुमति व आपस में सलाह मशविरा करके राष्ट्रीय सचिव व हरियाणा प्रदेश के प्रभारी विकास सुखीजा ने हरियाणा प्रदेश की कार्यकारिणी का गठन करते हुए वरिष्ठ पत्रकार शिव कुमार शर्मा को हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष, हरीश चावला को कार्यकारी अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार जंगशेर राणा को प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी। Haryana News

इसी कड़ी में नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष शिव कुमार शर्मा ने प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए सतीश सेठ को उपाध्यक्ष, राज कुमार भाटिया को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रणबीर पाराशर को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, वीरेंद्र नीटू को सचिव, कर्मबीर पानू को सहसंगठन सचिव, सतबीर भारद्वाज को उपाध्यक्ष, सन्नी चौहान को संगठन सचिव, विनय विज को सचिव, डॉक्टर अशोक अरोड़ा को उपाध्यक्ष, शिव बतरा को कोषाध्यक्ष, बलराम शर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुरेंद्र पांचाल को प्रचार सचिव, ईश्वर दत्त शर्मा को सचिव, नवीन शर्मा को सह प्रचार सचिव, विजय शर्मा को उपाध्यक्ष, रामकिशन को लेखाकार, अनिल भारद्वाज सहित एस पी सिंह, अशोक गुप्ता, मैनपाल कश्यप, मनमोहन शर्मा, गुरचरण सिंह विर्क को कार्यकारी सदस्य नियुक्त किया गया। करनाल जिले के दो पत्रकार संदीप रोहिला व कदम सिंह को भी उपाध्यक्ष की जिम्मेवारी सौंपी गई।

Haryana News

नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष बोले, निष्ठा व ईमानदारी से संगठन में करेंगे कार्य

बैठक में नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष शिव कुमार शर्मा ने प्रदेश इकाई के पदाधिकारियों की ओर से संगठन के केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताते हुए भरोसा दिलाया कि वह सभी संगठन के प्रति अपनी पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करेंगे और संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्य करेंगे। इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष शिव कुमार शर्मा ने कहां कि हरियाणा के काफी पत्रकार उनके संर्पक में है और उन सभी को डब्ल्यू जे आई में जोड़ने की तैयारी की जा रही है। नई टीम में यूनियन के दिवंगत पूर्व अध्यक्ष अनूप चौधरी को श्रद्धांजलि दी। Haryana News

वरिष्ठ पत्रकार सनी चौहान बने जिला अध्यक्ष

आज की बैठक में नवनियुक्त हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष शिव कुमार शर्मा ने वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया की जिला करनाल की इकाई का पुनर्गठन करते हुए जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सन्नी चौहान को, मनीश शर्मा को जिला प्रभारी, कृष्ण लाल को सह जिला प्रभारी, दर्शन शर्मा को कोषाध्यक्ष, वीरेंद्र जांगड़ा को महासचिव, जसविंदर शर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, हरविंदर सिंह को संगठन सचिव, लव किशोर गनोत्रा को सह संगठन सचिव दी गई। इसके अलावा वंश गौड़ को जिला कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया। बैठक में उपस्थित नवनियुक्त पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश प्रभारी को विश्वास दिलाया कि वह सभी संगठन के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे और संगठन को मजबूत बनाएँगे।

29 अगस्त को दिल्ली में होगा भव्य कार्यक्रम: सुखीजा

राष्ट्रीय सचिव व हरियाणा प्रदेश के प्रभारी विकास सुखीजा ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों व पत्रकार साथियों को बधाई देते हुए संगठन की नीतियों व कार्यों की जानकारी दी और बताया कि आगामी विधानसभा 29 अगस्त को दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के द्वारा एक बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है जिसमें संगठन की वेबसाइट को एक नए रूप में प्रस्तुत किया जाएगा, साथ ही एक डिजिटल डायरी का भी विमोचन किया जाएगा। उन्होंने सभी पत्रकार साथियों से बड़ी संख्या में शामिल होने का आह्वान किया। Haryana News

Haryana Roadways accident: कैथल में चार बुजुर्गों के उड़े प्राण पखेरू, सात गंभीर