Hanumangarh Road Accident: हनुमानगढ़। रात्रि के समय शैटरिंग की दुकान से पैदल-पैदल घर की तरफ जा रहे व्यक्ति में पीछे से आए अज्ञात वाहन की टक्कर लगी। गम्भीर चोटें लगने से उक्त शख्स की मौत हो गई। हादसा नोहर थाना क्षेत्र के गांव दलपतपुरा में हुआ। इस संबंध में नोहर पुलिस थाना में अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार मानसिंह (40) पुत्र जीताराम जाट निवासी गांव दलपतपुरा तहसील नोहर ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह गांव दलपतपुरा में शैटरिंग की दुकान करता है। उसी दुकान पर उसका भाई सुभाष भी काम करता था। Hanumangarh News
शनिवार की रात्रि करीब 8 से 8.30 बजे के बीच उसका भाई सुभाष दुकान से घर की तरफ पैदल-पैदल जा रहा था। तभी वह बस स्टैंड से थोड़ा आगे निर्माणाधीन सिंचाई पुलिस थाना के पास पहुंचा तो पीछे से आए किसी अज्ञात वाहन के चालक ने अपने वाहन को तेज गति व लापरवाही से चलाकर टक्कर मार दी। चोटें लगने से सुभाष घायल हो गया। वह व मौके पर मौजूद अन्य व्यक्ति उसके भाई को नोहर के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने जांच के बाद उसके भाई सुभाष को दुर्घटना से आई चोटों के कारण मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान हैड कांस्टेबल बजरंग लाल के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News
निजी बस की टक्कर से दो भाई गम्भीर घायल
हनुमानगढ़। बाइक को सड़क किनारे रोककर लघुशंका कर रहे दो भाई निजी बस की टक्कर लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गए। बाइक भी क्ष्ाितग्रस्त हो गई। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। यह हादसा नोहर थाना क्षेत्र में पल्लू रोड पर ब्राह्मणबासी के नजदीक हुआ। इस संबंध में नोहर पुलिस थाना में बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
दोनों हायर सेंटर रेफर, बाइक भी क्षतिग्रस्त
पुलिस के अनुसार आमीन (60) पुत्र बेदुला निवासी वार्ड आठ, नोहर ने रिपोर्ट पेश की कि अजरूदीन व अकरम शनिवार की दोपहर करीब 11.30 बजे बाइक नम्बर आरजे 49 एसएच 9060 पर सवार होकर नोहर से अरड़की रोड स्थित गोदाम में जा रहे थे। वे नोहर से 2 किमी दूरी पर जोखा की ढाणी के पास बाइक को साइड में रोककर लघुशंका कर रहे थे। तभी पीछे से नोहर की तरफ से आई बस नम्बर आरजे 07 पीए 7623 के चालक ने वाहन को तेज गति, लापरवाहीपूर्वक व गफलत से चलाकर टक्कर मार दी। इससे अजरूदीन व अकरम के चोटें लगी व बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। दोनों को घटनास्थल से नोहर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। वहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। अब उनका इलाज सिरसा के सिटी हैल्थ केयर न्यूरो रिसर्च सेंटर में चल रहा है। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई महेन्द्र सिंह पूनिया को सौंपी है। Hanumangarh News