रक्तदान शिविर में 31 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से किया रक्तदान
जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Meri Beti Mera Abhimaan: “मेरी बेटी–मेरा अभिमान” मुहिम के अंतर्गत टीम आदित्य बंसल एवं लायंस क्लब जाखल रॉयल द्वारा रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर रक्तदान किया और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई। Jakhal News
रक्तदान शिविर का उद्देश्य लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना और यह संदेश देना था कि एक यूनिट रक्त कई ज़िंदगियों को बचा सकता है। इस पुनीत कार्य में 31 युवाओं, महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों का उत्साह देखने योग्य रहा। मानव सेवा संगम टीम द्वारा रक्त संग्रहण किया गया। Jakhal News
“मेरी बेटी – मेरा अभिमान” मुहिम का मुख्य लक्ष्य समाज में बेटियों के महत्व और उनके सम्मान को बढ़ाना है। बेटी केवल परिवार की शान नहीं बल्कि समाज और राष्ट्र की प्रगति की धुरी है। इस मुहिम के माध्यम से हम यह संदेश देना चाहते हैं कि जैसे रक्तदान जीवन बचाने का कार्य है, वैसे ही बेटियों को आगे बढ़ाना राष्ट्र निर्माण का कार्य है।
कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी की अपील की। शिविर में सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में योगेश कुमार, संजय गर्ग, अनिल शर्मा, अमित जिंदल, रमेश सिंगला, नरेश बंसल, राज बंसल, तलवाड़ी सरपंच जगदीश सिंह जग्गी, गौरव जैन, प्रिंस कटारिया, शैफी सिंगला सहित अन्य क्लब सदस्य व टीम आदित्य सदस्य मौजूद रहे। Jakhal News
यह भी पढ़ें:– ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर ने 50 मीटर राइफल थ्री-पोजिशन स्पर्धा में जीता स्वर्ण पदक