जिला गर्ल्स नैटबाल चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते 5 स्वर्ण पदक

Kharkhoda News
Kharkhoda News: जिला गर्ल्स नैटबाल चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते 5 स्वर्ण पदक

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: जिला स्कूली गर्ल्स नैटबाल चैम्पियनशिप में प्रताप स्कूल की खिलाड़ियों ने 5 स्वर्ण पदक जीते। विजेता खिलाड़ियों का चयन स्टेट चैम्पियनशिप के लिए किया गया। अंडर 14 में नक्ष, -17 वर्ग में वरींदा पाराशर, दीक्षा दहिया और कशिश दहिया ने स्वर्ण पदक हासिल किए, वहीं अंडर-19 वर्ग में इशिका देशवाल और चेष्टा ने स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया। Kharkhoda News

विद्यालय लौटने पर विजेता खिलाड़ियों का द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. सुबोध दहिया, कोच संसार दहिया व ललित कुमार फूल माला पहनकर स्वागत किया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि खेल बच्चों के चरित्र निर्माण का सबसे सशक्त माध्यम हैं। पदक जीतना महत्वपूर्ण है, लेकिन उससे भी बड़ा लक्ष्य है अनुशासन, मेहनत और ईमानदारी की भावना को जीवन का हिस्सा बनाना।

स्कूल के खिलाड़ी न केवल मैदान में जीत हासिल कर रहे हैं, बल्कि वे अन्य खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बन रहे हैं। हमें पूरा विश्वास है कि ये बेटियाँ आने वाले समय में प्रदेश और देश का मान बढ़ाएँगी। एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. सुबोध दहिया ने बताया कि संतुलन ही उन्हें जीवन के हर क्षेत्र में सफल बनाता है। विद्यालय प्रबंधन हमेशा खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को बढ़ाने और उन्हें अवसर देने के लिए तत्पर है। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– मुझे गर्व है कि मैं किसान आंदोलन की जन्मभूमि सिसौली में खड़ा हूँ: चौधरी सुरेंद्र सिंह