सोनीपत (सच कहूँ/अजीत राम बंसल)। Haryana: बरोदा विधानसभा क्षेत्र के विधायक इन्दू राज नरवाल ने बताया कि विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान उन्होंने विधानसभा मे क्षेत्र की 27 सड़कों के निर्माण के मुद्दे पर सरकार से प्रश्न पूछा। इस पर लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने सदन को आश्वस्त किया कि गोहाना–बरोदा–जुलाना मार्ग (21.50 किमी) का निर्माण कार्य ₹27 करोड़ 28 लाख 72 हज़ार की लागत से नवंबर 2025 तक प्रारंभ हो जाएगा।
• महमूदपुर–सैनीपुरा मार्ग की मरम्मत ₹82 लाख 31 हज़ार की लागत से शीघ्र शुरू होगी।
• 15 सड़कों (39.87 किमी) की मरम्मत ₹21 करोड़ 41 लाख 14 हज़ार की लागत से मार्च 2026 तक पूरी होगी।
13 सड़कों का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य वर्क प्रोग्राम 2026–27 में शामिल किया जाएगा।
मरम्मत होने वाली प्रमुख सड़कें | Haryana
महमूदपुर–सैनीपुरा, बनवासा–छपरा, ढूराणा–भादोठी, जवाहरा–भादोठी, गोहाना–लाखनमाजरा रोड से बरोदा मोड़ ठुठान, जवाहरा–कुराना, बिलबिलान–आंवली–फरमाना लिंक रोड, मोई–हुड्डा–रभड़ा–सिकंदरपुर माजरा–खेड़ी दमकन–न्यात–ककाना रोड, बुटाना–गंगाना–राणाखेड़ी वाया सिवाना माल, गोहाना–जींद रोड–रूखी वाया NH-71A–बरोदा–मदीना, चिड़ाना–शामड़ी–बजाना रोड, भैंसवाल कलां–बिधल–मोई–बजाना–पुघथला रोड, मोई हुड्डा फिरनी, गुढ़ा रोड गोहाना, गोहाना–सफीदों रोड, आंवली–रिवाड़ा रोड, सिकंदरपुर माजरा–बरोटा, ईशापुर खेड़ी–गंगाना रोड, बिचपड़ी–गंगाना,
बुसाना–कुराना, बुसाना–मातंड, मातंड–छैतहरा–कुराना रोड, रिढ़ाना–घड़वाल, सीनियर सेकेंडरी स्कूल–बरोदा मोड़ राजूवाला गोहर व स्कूल–ड्रेन मार्ग, कथूरा–छपरा, कथूरा डिग्गी–बरोदा चौक एवं चिड़ाना–बवाना लाखू। विधायक इन्दुराज नरवाल ने बताया कि यह क्षेत्र की जनता की आवाज़ है जिसे मजबूती से विधानसभा में रखा गया। अब सरकार की जिम्मेदारी है कि इन सभी कार्यों को तय समय सीमा में और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करवाए। Haryana
यह भी पढ़ें:– Russia Vs America: अमेरिका के आगे रूस कितनी देर टिकेगा, जानिये यहां सब कुछ…