4 आरोपी हथियारों सहित गिरफ्तार

Faridkot News
Faridkot News: 4 आरोपी हथियारों सहित गिरफ्तार

बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे आरोपी, पुलिस ने किया नाकाम

फरीदकोट (सच कहूँ/गुरप्रीत पक्का)। Faridkot News: डॉ. प्रज्ञा जैन, आईपीएस, एसएसपी फरीदकोट के नेतृत्व में फरीदकोट को एक सुरक्षित जिÞला बनाए रखने के मकसद से असामाजिक तत्वों के खिलाफ एक सख़्त और निर्णायक मुहिम की शुरूआत की गई है। इसी तहत एक और सफलता हासिल करते हुए फरीदकोट पुलिस ने एक गिरोह से जुड़े 4 आरोपियों को किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले ही काबू कर लिया है। यह जानकारी संदीप कुमार, एसपी (इन्वेस्टिगेशन) फरीदकोट ने प्रेस कॉन्फ्रÞेंस के दौरान दी। गिरफ़्तार आरोपियों की पहचान मनप्रीत सिंह उर्फ मनी, सरबजीत सिंह उर्फ बब्बलू, सावन सिंह और रामू के रूप में हुई है। ये सभी आरोपी फरीदकोट शहर से संबंधित हैं। पुलिस पार्टी ने आरोपियों से 1 देसी पिस्तौल, 2 जिंदा कारतूस, 01 खंडा, 01 कापा और 1 तलवार बरामद की है।

कार्रवाई के विवरण साझा करते हुए उन्होंने बताया कि इंस्पेक्टर गुरविन्द्र सिंह, थाना सिटी फरीदकोट के इंचार्ज की निगरानी में एएसआई इकबाल चंद पुलिस पार्टी सहित गश्त कर रहे थे। तभी उन्हें सूचना मिली कि उपरोक्त आरोपी तलवंडी फाटक के नीचे बने अंडरब्रिज के नीचे बैठकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की ताक में हैं, जिस पर उन्होंने पुलिस पार्टी के साथ तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर सभी आरोपियों को हथियारों सहित काबू कर लिया। इस संबंध में थाना सिटी फरीदकोट में मामला दर्ज किया गया है। Faridkot News

एसपी ने बताया कि इन आरोपियों को गिरफ़्तार करने से फरीदकोट पुलिस को किसी बड़ी वारदात को रोकने में सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि गिरफ़्तार आरोपियों के खिलाफ पहले भी नशा तस्करी और चोरी की धाराओं के तहत 6 मामले दर्ज हैं। उक्त मामले में गिरफ़्तार आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जा रहा है। रिमांड हासिल करने के उपरांत आरोपियों से और पूछताछ की जाएगी। Faridkot News

यह भी पढ़ें:– Heavy Rain: संगरूर व बरनाला में भारी बारिश ने मचाई ‘तबाही’