शिकोहाबाद पुलिस ने सट्टा माफिया समेत पांच सटोरिए किए गिरफ्तार

Firozabad
Firozabad शिकोहाबाद पुलिस ने सट्टा माफिया समेत पांच सटोरिए किए गिरफ्तार

फिरोजाबाद । एसएसपी द्वारा जनपद में सट्टा तथा अन्य आपराधिक कार्यों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिगुन बिसेन के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद प्रवीण तिवारी के नेतृत्व में थाना शिकोहाबाद पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए सट्टा माफिया के अलावा चार अन्य सट्टेबाजों को पकड़ा गया है । इधर मुठभेड़ में सट्टा माफिया के पैर में गोली लगी है, जिसे घायलावस्था में पुलिस ने पकड़कर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सट्टा लगाए जाने की एक वीडियो पिछले दिनों खूब वायरल हुई थी तथा सोमवार को सच कहूं समाचार पत्र ने सट्टे का कारोबार चलने की इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित भी किया था। पुलिस अब इनके अन्य साथियों की भी कुंडली तलाशने में जुट गई है।

UP New Expressway: यूपी वालों के लिए अच्छी खबर, इन जिलों में बढ़ेंगे प्रॉपर्टी के दाम, नया एक्सप्रेसवे को मिली हरी झंडी

शिकोहाबाद पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि मोहल्ला रुकनपुरा में पुराना सट्टा किंग शकील मास्टर के किराए के मकान पर सट्टे की खाईबाड़ी हो रही है । सूचना के आधार पर टीम में शामिल थाना प्रभारी अनुज कुमार राणा, उ0नि0 मनमोहन शर्मा, उ0नि0 फैशल खान, उ0नि0 निशान्त कुमार, उ0नि0 अरविन्द कुमार, का0 विजय कुमार, अभिषेक पवार, शाहरूख हसन, अंकित, राघव, प्रेम सिंह द्वारा मकान की तलाशी ली गई, जिसमें मौके से 04 सटोरियों मोनू उर्फ अतीक पुत्र अब्दुल मुखिद खाँ निवासी रुकनपुरा शिकोहाबाद, शादाब पुत्र अजिजुल निवासी नाई वाली मस्जिद, रुकनपुरा, फैजान पुत्र असफाक निवासी गढ़ैया मोहल्ला, शहजाद पुत्र मौ0 हारुन निवासी नाई वाली मस्जिद शिकोहाबाद को मौके से गिरफ्तार किया गया व मौके से इनके अन्य साथी फरार हो गए । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के कब्जे से 51620 रुपये नगद, सट्टा पर्चे व अन्य सामान बरामद हुआ ।

इधर फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना पुलिस टीम द्वारा लगातार दबिश दी जा रही थी । इस दौरान शिकोहाबाद पुलिस टीम को मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि सट्टा माफिया नईम पुत्र अलीम अंसारी निवासी रुकनपुरा थाना शिकोहाबाद छैकुर अंडरपास नहर पटरी से स्टेशन की ओर जा रहा है । पुलिस टीम को देखकर उक्त संदिग्ध व्यक्ति भागने लगा, इसके बाद पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी की । खुद को घिरता हुआ देखकर उक्त व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम पर तमंचे से फायर किया गया । जवाबी कार्यवाही में उसके पैर में गोली लगने से वो घायल हो गया । घायल की पहचान वांछित अभियुक्त नईम अंसारी के रूप में हुई । अभियुक्त के कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस बरामद हुए हैं । घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है । अभियुक्त नईम पर जुआ, सट्टे के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। इधर मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही सीओ प्रवीण कुमार तिवारी भी मौके पर पहुंच गए।