तीतरवाड़ा में धूमधाम से मनाई गई सम्राट मिहिर भोज जयंती

Kairana News
Kairana News: तीतरवाड़ा में धूमधाम से मनाई गई सम्राट मिहिर भोज जयंती

वक्ताओं ने समाज में व्याप्त कुरीतियों, रूढ़िवादिता व अशिक्षा को दूर करने पर दिया जोर

  • समाज में आपसी सौहार्द, भाईचारा व समरसता कायम करने का किया आह्वान

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: गांव तीतरवाड़ा में सम्राट मिहिर भोज की जयंती हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान वक्ताओं ने सामाजिक एकजुटता व शिक्षा पर जोर दिया। उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों व रूढ़िवादिता से भी दूरी बनाने का आह्वान किया। Kairana News

मंगलवार को क्षेत्र के गांव तीतरवाड़ा में स्थित गुर्जर चौपाल प्रांगण में सम्राट मिहिर भोज की जयंती धूमधाम से मनाई गई। भाजपा एमएलसी वीरेंद्र सिंह कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ हवन-यज्ञ एवं सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता चौधरी सुरेश चौहान व संचालन भाजपा के पूर्व मंडलाध्यक्ष जगदीश तीतरवाड़ा ने किया। इस दौरान वक्ताओं ने आपसी समरसता एवं भाईचारे को मजबूत करने पर जोर दिया। Kairana News

उन्होंने समाज में शिक्षा की जागरूकता बढ़ाने तथा व्याप्त कुरीतियों व रूढ़िवादी विचारधारा को दूर करने का आह्वान किया। इस अवसर पर अनिल चौहान, भाकियू नेता गुरदीप चौधरी, ब्लॉक प्रमुख हर्षल चौधरी, मास्टर श्रीपाल आर्य, राजपाल प्रधान, जगरोशन प्रधान, राजेश प्रधान, प्रभु प्रधान, संदीप प्रधान, पप्पू प्रधान, अतेंद्र प्रधान, राहुल कैराना, दीपक जगनपुर, रूपेश कण्डेला आदि मौजूद रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– जहानपुरा में गौ-चरान की भूमि को कराया कब्जामुक्त