अंकुश इन्सां ने रक्तदान कर बचाई नवजात की जान

Jind News
Jind News: रक्तदान करते हुए अंकुश इन्सां

जींद (सच कहूँ/राहुल)। Jind News: डेरा सच्चा सौदा के सेवादार मानवता भलाई कार्यों में हमेशा अग्रणी रहते हैं। इसी कड़ी में एमएसजी आईटी विंग सेवादार अंकुश इन्सां, निवासी गांव निढानी ब्लॉक किनाना, जिला जींद ने सराहनीय कार्य करते हुए टोहाना के एक निजी अस्पताल में भर्ती एक-दो दिन की नवजात बच्ची की जान बचाई। जानकारी अनुसार बच्ची को तत्काल रक्त की आवश्यकता थी। सूचना मिलते ही अंकुश इन्सां ने बिना देरी किए एक यूनिट खून दान किया, जिससे बच्ची की जिंदगी बच पाई। Jind News

परिवार व अस्पताल स्टाफ ने इस नेक कार्य के लिए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां और अंकुश इन्सां का धन्यवाद व आभार जताया। अंकुश इन्सां ने कहा कि ऐसे कार्य हम सभी डेरा श्रद्धालु पूज्य गुरु जी के पावन आशीर्वाद और प्रेरणा से लगातार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा ही सच्ची इबादत है और डेरा अनुयायी हर वक्त समाज के हित में कार्य करने को तैयार रहते हैं। Jind News