Facebook: फेसबुक पर सामान बेचने के नाम पर ठगी, आरोपी गिरफ्तार

Hisar News
Hisar News: पुलिस की गिरफ्त में चोरी का आरोपीे

हिसार (सच कहूँ/मुकेश)। Fraud on facebook: साइबर अपराध और चोरी की वारदातों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में सफलता हासिल की है। पहले मामले में थाना अर्बन एस्टेट पुलिस ने फेसबुक पर सामान बेचने के नाम पर 61,500 रुपये की आॅनलाइन ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। शिकायतकर्ता, जो प्रोफेसर पद से सेवानिवृत्त हैं, ने बताया कि उनकी फेसबुक पर आशीष कुमार नामक व्यक्ति से बातचीत हुई, जिसने स्वयं को सीआरपीएफ में कमांडेंट पद पर तैनात बताते हुए टीवी, एसी, वॉशिंग मशीन, डाइनिंग टेबल आदि बेचने का झांसा दिया। Hisar News

शिकायतकर्ता ने 3 और 5 मा र्च को गूगल पे से कुल 61,500 रुपये भेज दिए, जिसके बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने जांच कर कांता खेड़ी, जिला फतेहाबाद निवासी राजविंदर सिंह को दबोचा। आरोपी से गहन पूछताछ जारी है। दूसरे मामले में एंटी बर्गलरी एंड व्हीकल थेफ्ट टीम (एबीवीटी) ने गांव बनभौरी में हुई चोरी की वारदात में शामिल दूसरे आरोपी संदीप निवासी बरवाला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरीशुदा सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं। Hisar News

जांच अधिकारी एएसआई सुनील कुमार ने बताया कि आरोपी जुलाई की रात गांव बनभौरी में हुई चोरी के अलावा गांव जाखोद खेड़ा में भी चोरी कर चुका है। इस प्रकरण में एक अन्य आरोपी नीरज को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पूछताछ के बाद संदीप को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। Hisar News

यह भी पढ़ें:– तीतरवाड़ा में धूमधाम से मनाई गई सम्राट मिहिर भोज जयंती