हथियार तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, 5 ग्लॉक पिस्तौल सहित एक गिरफ्तार

Amritsar News
Amritsar News: जानकारी देते अमृतसर के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर।

पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भेजी जा रही थी हथियारों की खेप

अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। Amritsar News: अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने हथियारों की तस्करी के एक बड़े रैकेट का पदार्फाश करते हुए मंगलवार को एक व्यक्ति को पांच अति-आधुनिक 9 एमएम ग्लॉक पिस्तौल और चार मैगजीन सहित गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गुरु की वडाली, छेहरटा निवासी अमित सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी की मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है, जिसका उपयोग वह हथियारों की खेप पहुंचाने में करता था।

पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी अपने साथी गुरप्रीत सिंह उर्फ गिन्नी के माध्यम से पाकिस्तान के तस्करों के संपर्क में था। ये तस्कर राज्य में शांति और सद्भावना को भंग करने की नीयत से हथियारों की खेप भेजते थे। उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई ने बड़े अपराध को टालने में मदद की है और आगे और गिरफ्तारियां तथा बरामदगियां होने की संभावना है।

ड्रोन से गिराए जाते थे हथियार | Amritsar News

अमृतसर के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि भरोसेमंद जानकारी के आधार पर थाना छेहरटा की पुलिस टीम ने आरोपी को उस समय गिरफ्तार किया, जब वह किसी को हथियारों की खेप सौंपने जा रहा था। जांच में पता चला कि आरोपी सीमा पार से ड्रोन द्वारा गिराई गई खेप को अपने संचालकों के बताए स्थानों से उठाता था। पुलिस इस मामले में आरोपी के नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है और उस व्यक्ति की पहचान की कोशिश भी जारी है, जिसे यह खेप सौंपी जानी थी। अमृतसर के थाना छेहरटा में आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें:– Houses Collapsed: भारी बारिश ने बरनाला में बरपाया कहर, कई घरों की छतें गिरीं, भारी नुक्सान