Haryana Roadways: भारी बारिश के कारण पानी में फंसी हरियाणा रोडवेज, फतेहाबाद पुलिस ने यात्रियों को सुरक्षित निकाला

Tohana News
Tohana News: भारी बारिश के कारण पानी में फंसी हरियाणा रोडवेज, फतेहाबाद पुलिस ने यात्रियों को सुरक्षित निकाला

थाना प्रभारी शादी राम ने टीम के साथ दिखाया जज्बा, पानी में उतरे और बचाई दर्जनों जानें

टोहाना (सच कहूँ/सुरेंद्र समैण)। Tohana News: भारी बारिश के कारण सोमवार सुबह फतेहाबाद से शहतलाई जा रही हरियाणा रोडवेज की बस जलभराव में फंस गई। मामला टोहाना के पास जमालपुर सेखां गांव का है, जहां एक निमार्णाधीन पुल के नीचे पानी भरने से बस बीच में ही बंद हो गई। बस में सवार यात्रियों की जान पर बन आई। स्थिति को भांपते हुए बस चालक ने तुरंत 112 हेल्पलाइन पर कॉल कर मदद मांगी। Tohana News

सूचना मिलते ही थाना सदर टोहाना से एसएचओ शादी राम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बिना देर किए और खतरा उठाते हुए पुलिस टीम ने सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिसकर्मियों ने खुद पानी में उतरकर एक-एक कर यात्रियों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया।

स्थानीय पुलिस की सूझबूझ व तत्परता से टला बड़ा हादसा | Tohana News

यात्रियों में महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल थे। अगर समय रहते मदद नहीं मिलती, तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।

एसपी ने की सराहना

फतेहाबाद के पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने थाना प्रभारी और उनकी टीम की बहादुरी की सराहना करते हुए कहा “पुलिस न केवल कानून-व्यवस्था संभाल रही है, बल्कि हर आपात स्थिति में आम जनता के साथ खड़ी है। यह उदाहरण फतेहाबाद पुलिस की मानवीय संवेदनशीलता और सेवा भाव का प्रतीक है।”

जनता बोली: शुक्र है पुलिस समय पर पहुंची

यात्रियों ने राहत की सांस लेते हुए कहा कि अगर पुलिस समय पर न आती तो न जाने क्या होता। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस कार्यशैली की तारीफ की। Tohana News