Gaza War: गाज़ा के नासिर अस्पताल पर दोहरा इज़राइली हमला, 20 लोगों की मौत

दोहरे हमले का उद्देश्य कैमरे को नष्ट करना था: इजरायली सेना

Nasser Hospital attack: यरूशलम। इज़रायली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने अपनी प्रारंभिक जांच में दावा किया है कि गाज़ा स्थित नासिर अस्पताल पर किए गए दोहरे हमले का उद्देश्य हमास द्वारा लगाए गए एक निगरानी कैमरे को नष्ट करना था। गाज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस हमले में कम से कम 20 लोगों की मृत्यु हुई, जिनमें पाँच पत्रकार तथा कई स्वास्थ्यकर्मी भी शामिल थे। Gaza War

रिपोर्टों के अनुसार, नासिर अस्पताल दक्षिणी गाज़ा का अंतिम आंशिक रूप से संचालित चिकित्सा केंद्र था। इज़राइल के लगभग 22 माह लंबे सैन्य अभियानों ने गाज़ा की स्वास्थ्य व्यवस्था को गहन क्षति पहुँचाई है, जिसके चलते अधिकांश अस्पताल या तो ध्वस्त हो चुके हैं अथवा आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हैं।

सेना ने अपने बयान में कहा कि गोलानी ब्रिगेड के सैनिकों ने अस्पताल परिसर में एक ऐसा कैमरा देखा था, जिसे कथित रूप से हमास ने आईडीएफ की गतिविधियों पर निगरानी रखने और आतंकी कार्रवाइयों को संचालित करने के लिए लगाया था। हालाँकि, इस दावे के समर्थन में कोई ठोस साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किए गए। सेना ने यह भी आरोप लगाया कि हमास नासिर अस्पताल सहित कई चिकित्सकीय संस्थानों का सैन्य उपयोग कर रहा है।

हमले में मारे गए छह लोग हमास और इस्लामिक जिहाद संगठन से

सेना का कहना है कि सैनिकों ने कैमरा नष्ट करने के लिए कार्रवाई की, किंतु यह स्पष्ट नहीं किया गया कि एक कैमरे को नष्ट करने हेतु दो बार हमला क्यों करना पड़ा। प्रारंभिक जांच की रिपोर्ट सैन्य प्रमुख इयाल जमीर को सौंप दी गई, जिसमें यही दावा किया गया कि लक्ष्य केवल निगरानी कैमरा था।

जमीर ने यह भी कहा कि इस हमले में मारे गए छह लोग हमास और इस्लामिक जिहाद संगठन से जुड़े थे, जिनमें से एक 7 अक्टूबर 2023 को हुए भीषण हमले में शामिल था। सेना ने साथ ही यह स्वीकार किया कि हमले से प्रभावित निर्दोष लोगों की मौत पर उसे खेद है।

इस घटना पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा हुई। इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी इसे “दुखद दुर्घटना” बताते हुए गहरा खेद व्यक्त किया। गाज़ा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अक्टूबर 2023 से जारी इज़रायली सैन्य कार्रवाइयों में अब तक 62,819 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जबकि 1,58,629 से अधिक लोग घायल हुए हैं। Gaza War