Virar apartment collapse: विरार। महाराष्ट्र के पालघर जिले के विरार (पूर्व) क्षेत्र में बुधवार तड़के एक बहुमंज़िला इमारत रमाबाई अपार्टमेंट का हिस्सा अचानक ढह गया। हादसे में अब तक दो लोगों की मृत्यु की पुष्टि हुई है, जिनमें एक वर्ष का बच्चा भी शामिल है। वहीं, 11 से अधिक लोगों को मलबे से सुरक्षित निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। Virar building accident
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इमारत का आधा हिस्सा बगल की चॉल पर गिरा, जिससे वहां रह रहे कई लोग मलबे में दब गए। इसके अतिरिक्त आसपास की एक और इमारत को भी क्षति पहुँची। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वसई-विरार महानगरपालिका के अतिरिक्त आयुक्त दीपक सावंत ने बताया कि ढहे हुए हिस्से में लगभग 12 फ्लैट थे और रात से ही राहत व बचाव अभियान जारी है।
सूचना मिलते ही वसई-विरार महानगरपालिका, दमकल विभाग, एनडीआरएफ तथा स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँच गई और युद्धस्तर पर बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। एनडीआरएफ के अधिकारियों ने जानकारी दी कि अब तक 11 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है, जिनमें से छह घायलों का उपचार विरार और नालासोपारा के अस्पतालों में किया जा रहा है।
महानगरपालिका के सहायक आयुक्त गिल्सन घोन्साल्वीस ने बताया कि घटना सुबह लगभग 4:35 बजे घटी। फायर ब्रिगेड और आपदा प्रबंधन दल ने तुरंत राहत अभियान प्रारंभ किया। उन्होंने कहा, “मलबे में कितने लोग अभी फंसे हो सकते हैं, इसका सही अनुमान लगाना मुश्किल है।”
स्थानीय प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्र को घेराबंदी कर लिया है तथा हादसे के कारणों की जाँच शुरू कर दी है। प्रारंभिक आशंका है कि इमारत की जर्जर अवस्था और संरचनात्मक कमजोरी ही इस दुर्घटना का मुख्य कारण रही होगी। राहत कार्य फिलहाल निरंतर जारी है। Virar building accident