
Ganesh Chaturthi 2025 wishes: नई दिल्ली। गणेश चतुर्थी के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई शीर्ष नेताओं ने देशवासियों को शुभकामनाएँ दीं। राष्ट्रपति मुर्मू ने एक्स पर संदेश साझा करते हुए कहा कि यह पर्व भगवान गणेश के जन्मोत्सव के रूप में हर्षोल्लास से मनाया जाता है। उन्होंने कामना की कि विघ्नहर्ता गणेश जी सभी के जीवन से बाधाएँ दूर करें और उनके आशीर्वाद से देशवासी पर्यावरण-अनुकूल जीवन शैली अपनाकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें। Ganesh Chaturthi 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संदेश में देशवासियों को गणेश चतुर्थी की बधाई देते हुए लिखा कि श्रद्धा और आस्था से मनाया जाने वाला यह पर्व सभी के लिए कल्याणकारी हो। उन्होंने प्रार्थना की कि भगवान गजानन अपने भक्तों को सुख, शांति और उत्तम स्वास्थ्य का वरदान दें। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि गणेश चतुर्थी का पावन पर्व सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति का संचार करे तथा भगवान गणेश की कृपा से भारत निरंतर एकता और विकास के मार्ग पर आगे बढ़े।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गणेश चतुर्थी पर श्रद्धालुओं को बधाई दी और प्रार्थना की कि भगवान सिद्धिविनायक सभी को आरोग्यता और समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करें। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने संदेश में गणेश जी को प्रथम पूज्य और सभी सिद्धियों के दाता बताते हुए देशवासियों के जीवन में शुभ-लाभ और राष्ट्र की निरंतर प्रगति की मंगलकामना की। Ganesh Chaturthi 2025