Amrit Bharat Express fire 2025: इटावा। आनंद विहार से दरभंगा (Anand Vihar to Darbhanga Express) जा रही अमृत भारत एक्सप्रेस में बुधवार को आग लगने की सूचना से यात्रियों में हड़कंप मच गया। ट्रेन को इटावा रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर मैनपुरी फाटक के पास रोक दिया गया। आग की खबर मिलते ही यात्री घबराकर कोच से नीचे उतर आए। सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुँच गए। Etawah News
जानकारी के अनुसार, घटना अमृत भारत एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 15558) के एस-3 कोच में घटी। बताया गया कि किसी यात्री ने टॉयलेट के डस्टबिन में सिगरेट फेंक दी थी, जिससे धुआँ उठने लगा। ट्रेन में लगे फायर अलार्म के सक्रिय होने पर गाड़ी को तत्काल रोका गया। करीब 15 मिनट तक ट्रेन मैनपुरी फाटक पर खड़ी रही। बाद में उसे इटावा रेलवे स्टेशन ले जाया गया, जहाँ आरपीएफ और रेलवे अधिकारियों ने पूरी तरह जाँच करने के बाद ट्रेन को आगे रवाना कर दिया।
एसडीएम सदर विक्रम सिंह राघव ने बताया कि प्रारंभिक जाँच में यह मामूली आग की घटना थी, जिसे तुरंत बुझा दिया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुँचा और सभी सुरक्षित हैं। ट्रेन को इटावा स्टेशन पर चेक करने के उपरांत समय पर अपने गंतव्य की ओर भेज दिया गया। रेलवे विभाग ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है तथा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। Etawah News