Hanumangarh Ghaggar River water: ओटू हेड से लगातार बढ़ाई जा रही पानी की मात्रा, लोगों में खौफ, अधिकारी अलर्ट

Hanumangarh News
ओटू हेड से लगातार बढ़ाई जा रही पानी की मात्रा, लोगों में खौफ, अधिकारी अलर्ट

घग्घर में 7960 क्यूसेक पानी की आवक, नाली बेड में चलाया 4300 क्यूसेक पानी

Hanumangarh Ghaggar River water: हनुमानगढ़। राजस्थान में हनुमानगढ़ की टिब्बी तहसील से प्रवेश करने वाली घग्घर नदी में लगातार बरसाती पानी की आवक बढ़ रही है। पानी की बढ़ती आवक को देखते हुए जल संसाधन विभाग और घग्घर बाढ़ नियंत्रण खंड के अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं। बुधवार सुबह घग्घर साइफन में 7960 क्यूसेक जबकि नाली बेड में 4300 क्यूसेक पानी चलाया जा रहा था। घग्घर में मंगलवार के मुकाबले करीब 800 क्यूसेक पानी की आवक बढ़ी है। नाली बेड में भी बुधवार को तीन सौ क्यूसेक पानी बढ़ाया गया। Hanumangarh News

आरडी 42 जीडीसी (घग्घर डायवर्सन चैनल) में 3500 क्यूसेक, आरडी 133 जीडीसी डाउन स्ट्रीम में 800 क्यूसेक, एसओजी ब्रांच में 1500 क्यूसेक व आरडी 158 जीडीसी में 750 क्यूसेक पानी चलाया जा रहा है। ओटू हेड से भी लगातार पानी की मात्रा बढ़ाई जा रही है। मंगलवार शाम को ओटू हेड से 6300 क्यूसेक पानी रिलीज किया जा रहा था। बुधवार सुबह इसकी मात्रा बढ़कर 8500 क्यूसेक हो गई। चांदपुर हेड पर पानी की मात्रा बढ़ने के कारण ओटू हेड से आगामी दिनों में मात्रा और बढ़ाए जाने की संभावना है। चांदपुर हेड से बुधवार सुबह 12 हजार 500 क्यूसेक पानी ओटू हेड की तरफ डिस्चार्ज किया जा रहा था।

पानी की मात्रा और बढ़ाई जाएगी

उधर, गुल्लाचिका हेड पर भी तीन दिनों से पानी की मात्रा बढ़ रही है। बुधवार सुबह यहां से 16 हजार 940 क्यूसेक पानी प्रवाहित किया जा रहा था। जबकि मंगलवार शाम तक 14 हजार 168 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था। खनोरी हेड से 8925 क्यूसेक पानी प्रवाहित हो रहा था। घग्घर बाढ़ नियंत्रण खंड के अधिकारियों के मुताबिक ओटू हेड से पानी की मात्रा और बढ़ने पर नाली बेड और जीडीसी में पानी की मात्रा और बढ़ाई जाएगी। उधर, पानी की आवक में बढ़ोतरी के चलते नाली बेड और जीडीसी के संवेदनशील प्वाइंट चिह्नित कर मॉनिटरिंग बढ़ा दी गई है। घग्घर बाढ़ नियंत्रण खंड कार्यालय में शुरू किया गया नियंत्रण कक्ष 24 घंटे काम कर रहा है। Hanumangarh News