Varanasi encounter: वाराणसी में पुलिस मुठभेड़, असलहा सप्लायर घायल

Kairana News
सांकेतिक फोटो

Colonizer murder case Varanasi: वाराणसी। थाना सारनाथ क्षेत्र में बुधवार तड़के पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में कॉलोनाइजर हत्या कांड से जुड़े असलहा सप्लायर मुकीम को पुलिस ने पकड़ लिया। पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। Varanasi Encounter News

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कुछ दिन पूर्व सारनाथ क्षेत्र में एक कॉलोनाइजर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना की जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि हत्या में शामिल शूटर और असलहा सप्लायर के बीच धन लेन-देन होने वाला है। इस सूचना पर एसीपी सारनाथ, थाना पुलिस तथा एसओजी की संयुक्त टीम ने छापेमारी की।

मौके पर पहुंची पुलिस टीम को देखते ही मुकीम ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर गोलियां चलाईं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें उसके पैर में गोली लगी। इस दौरान मौके से अन्य संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया।

एसीपी सारनाथ ने बताया कि कॉलोनाइजर हत्या प्रकरण को सुलझाने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत थी। विश्वसनीय सूचना के आधार पर दबिश दी गई, जिसमें असलहा सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मुठभेड़ में कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ। पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से हत्या कांड की जांच में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। फिलहाल अन्य आरोपितों की तलाश जारी है और आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है। Varanasi Encounter News

Etawah: अमृत भारत ट्रेन में आग की सूचना से मची अफरा-तफरी, सभी यात्री घबराकर नीचे उतरे