दुर्भावनापूर्ण प्रस्ताव लेने का आरोप, निरस्त करने की मांग

Hanumangarh News
दुर्भावनापूर्ण प्रस्ताव लेने का आरोप, निरस्त करने की मांग

स्वायत्त शासन मंत्री एवं निदेशक के नाम सौंपे ज्ञापन

हनुमानगढ़। श्री स्वामी समाज सेवा संस्था, रावतसर ने नगर पालिका बोर्ड, रावतसर पर दुर्भावनापूर्ण विधि विरूद्ध प्रस्ताव लेने का आरोप लगाते हुए प्रस्ताव को निरस्त करने की मांग की है। इस संबंध में संस्था प्रतिनिधियों ने बुधवार को स्वायत्त शासन मंत्री-निदेशक के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपे। संस्था अध्यक्ष कुन्दनलाल स्वामी के अनुसार रावतसर नगर पालिका की ओर से रावतसर में बस स्टैंड के पास वार्ड 27 में स्वामी समाज को भूमि आवंटित की गई थी। इस जगह पर पिछले कई वर्षांे से स्वामी समाज का कब्जा चला आ रहा है। Hanumangarh News

स्वामी समाज की ओर से इस जगह को सामाजिक कार्यांे में उपयोग किया जा रहा है। लेकिन 25 अगस्त को नगर पालिका बोर्ड की ओर से दुर्भावनावश विधि विरूद्ध समाज का अपमान करने व उक्त जगह से बेदखल करने के आशय से एक की जगह का प्रस्ताव पारित कर दिया। स्वामी समाज ने मांग की कि इस प्रस्ताव को निरस्त करवाया जाए। इस मौके पर शिवभगवान, सुरेन्द्र स्वामी, ओमप्रकाश, दलीप, रणजीत, श्याम सुन्दर, राकेश, प्रदीप, कृष्ण कुमार, राजेन्द्र कुमार, हनुमान, नन्दराम, अनुज, पंकज सहित समाज के कई नागरिक मौजूद रहे। Hanumangarh News

Hanumangarh Ghaggar River water: ओटू हेड से लगातार बढ़ाई जा रही पानी की मात्रा, लोगों में खौफ, अधिकार…