नई दिल्ली। भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर आर. अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बाद अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से भी संन्यास की घोषणा कर दी है। अश्विन ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स के माध्यम से यह जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा कि-“हर अंत एक नई शुरुआत का संकेत होता है। एक आईपीएल खिलाड़ी के रूप में मेरा सफर आज समाप्त हो रहा है, किंतु विभिन्न अन्य लीगों में खेलने की नई राह अब खुल रही है। इतने वर्षों तक मिले अपार स्नेह, यादों और अनुभवों के लिए मैं सभी फ़्रेंचाइज़ी, आईपीएल और बीसीसीआई का आभारी हूं।” R Ashwin Retirement News
आईपीएल 2025 में अश्विन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के सदस्य रहे, हालांकि टीम का प्रदर्शन इस सत्र निराशाजनक रहा। माना जा रहा है कि आगामी सीज़न में सीएसके बड़े बदलावों के साथ मैदान में उतरेगी। विशेषज्ञों के अनुसार, अश्विन का यह निर्णय संकेत देता है कि वह भविष्य में विदेशी टी20 लीगों में खेल सकते हैं। गौरतलब है कि बीसीसीआई सक्रिय भारतीय खिलाड़ियों को विदेशों में आयोजित लीग में खेलने की अनुमति नहीं देता, किंतु संन्यास के बाद खिलाड़ी ऐसा कर सकते हैं।
शानदार आईपीएल सफर | R Ashwin Retirement News
अश्विन का आईपीएल करियर काफ़ी समृद्ध रहा है। उन्होंने 2008 से 2025 के बीच चेन्नई सुपर किंग्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स जैसी टीमों का प्रतिनिधित्व किया।
220 मैचों में उन्होंने 187 विकेट लिए।
वह आईपीएल इतिहास में पांचवें सर्वाधिक सफल गेंदबाज़ हैं।
बल्लेबाज़ी में उन्होंने 833 रन बनाए।
पंजाब किंग्स के लिए वह कप्तानी भी कर चुके हैं।
अंतरराष्ट्रीय करियर की झलक | R Ashwin Retirement News
अश्विन ने दिसंबर 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था।
106 टेस्ट मैचों में उनके नाम 537 विकेट और 3,503 रन (6 शतक, 14 अर्धशतक) दर्ज हैं।
116 वनडे में 156 विकेट और 65 टी20 मुकाबलों में 72 विकेट उनके खाते में आए।
उन्हें आधुनिक क्रिकेट के सबसे सफल और प्रभावशाली ऑफ स्पिन गेंदबाज़ों में गिना जाता है।
अश्विन का संन्यास भारतीय क्रिकेट के लिए एक बड़ा अध्याय समापन जैसा है, परंतु प्रशंसकों को उम्मीद है कि वह विदेशी लीगों में खेलते हुए अपने अनुभव और कौशल से क्रिकेट प्रेमियों का मनोरंजन जारी रखेंगे।