Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना के लिए जरूरी गाइड लाइन, सरकार बंद करने जा रही ऐसे खाते

Sukanya Samriddhi Yojana
Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या समृद्धि योजना के लिए जरूरी गाइड लाइन, सरकार बंद करने जा रही ऐसे खाते

Sukanya Samriddhi Yojana:  (सच कहूं/अनु सैनी) वित्त मंत्रालय के तहत आर्थिक मामलों के विभाग ने हाल ही में राष्ट्रीय बचत योजना के तहत खोले गए छोटे बचत खातों में अनियमितताओं को दूर करने के लिए अपडेट जारी किए हैं, अगर आपने सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अकाउंट खुलवाया है, तो इसके लिए सुकन्या लेटेस्ट गाइड लाइन को जानना आपके लिए महत्वपूर्ण है।

दरअसल सुकन्या समृद्धि योजना के लेटेस्ट गाइड लाइन के अनुसार दादा-दादी, जो कानूनी अभिभावक नही हैं, उनके द्वारा खोले गए सुकन्या समृद्धि खातों के संबंध में डाक विभाग के सर्कुलर में कहा गया है कि संरक्षकता कानून द्वारा अधिकृत व्यक्ति यानी प्राकृतिक अभिभावक (जीवित माता-पिता) या कानूनी अभिभावक को ट्रांसफर की जाएगी।

ऐसे बंद हो सकते है अकाउंट
ळडक की एक रिपोर्ट के अनुसार अगर किसी परिवार ने सुकन्या समृद्धि योजना, 2019 के तहत दो से अधिक सुकन्या समृद्धि खाते खोले हैं, तो सर्कुलर में कहा गया है कि योजना के दिशानिर्देशो का उलंघन मानते हुए अनियमित खातों को बंद कर दिया जाएगा, सर्कुलर में संबंधित कार्यालय में नियमितीकरण अनुरोध प्रस्तुत करने से पहले सिस्टम में खाताधारकों और अभिभावक दोनों के पैन और आधार डिटेल प्राप्त करने और उन्हें अपडेट करने के महत्व पर भी जोर दिया गया है।

अकाउंट होल्डर की असुविधा कम करने की कोशिश | Sukanya Samriddhi Yojana

बता दें कि देशभर के डाकघरों को ऐसे खातों की तुरंत पहचान करने और विभिन्न चैनलों के माध्यम से खाताधारकों को अपडेटेड नियमों की जानकारी देने का निर्देश दिया गया है, सभी सर्किलों, रिजन और डिवीजनों से आग्रह किया गया है, कि वे रेगुलराइजेशन की आवश्यकता वाली स्थितियों की सक्रिय रूप से निगरानी करें ताकि स्मॉल सेविंग स्कीम्स अकाउंट होल्डर के लिए असुविधा को कम किया जा सके।

सुकन्या समृद्धि योजना में कितना मिलता है ब्याज

सुकन्या समृद्धि योजना में हर महीने 250 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक सालाना जमा करा सकते हैं, इस तिमाही में सुकन्या योजना के तहत जमा राशि पर 8.2 फीसद ब्याज दिया जा रहा है, बेटी के 21 वर्ष का होने पर यह खाता मेच्योर होता है, इसके अलावा इस अकाउंट में बेटी के 18 वर्ष का होने पर 50 फीसद रकम निकाली जा सकती है, अकाउंट खोलने के लिए आपको बेटी का जन्म प्रमाणपत्र के साथ ही माता-पिता या अभिभावक का पैन और आधार कार्ड भी देना पड़ता है।