जिला फुटबॉल संघ 31 अगस्त को “बाल फुटबॉल महोत्सव” का आयोजन करेगा

Chhachhrauli News
Chhachhrauli News: जिला फुटबॉल संघ 31 अगस्त को "बाल फुटबॉल महोत्सव" का आयोजन करेगा

छछरौली (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Chhachhrauli News: जिला फुटबाल संघ कर रहा “बाल फुटबाल महोत्सव” का आयोजन: मेजर ध्यान चंद स्मृति खेल उत्सव के समापन के अवसर पर जिला फुटबाल संघ यमुनानगर आगामी 31 तारीख को 12 वर्ष से कम आयु के फुटबाल खिलाड़ियों को लेकर बाल फुटबाल उत्सव का आयोजन तेजली खेल परिसर में करने जा रहा है। जिसमें खेल आयोजन के बाद इन 100 बच्चों को फुटबाल किट तथा 12 वर्ष से बड़ी आयु के 100 खिलाड़ियों को फुटबाल का वितरण हरियाणा के कृषि मंत्री श्रीमान श्याम सिंह राणा के कर कमलों द्वारा कराया जाएगा। Chhachhrauli News

यह जानकारी देते हुए जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष भारत भूषण जुयाल ने बताया कि संघ के साथ जिला भर से 10 फुटबाल क्लब रजिस्टर्ड हैं जिनके माध्यम से लगभग 400 खिलाड़ी आने वाले अक्टूबर माह में विभिन्न आयु वर्ग की जिला फुटबाल प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। इस अवसर पर प्रेस वार्ता में संघ के महासचिव नरेंद्र चुग,उपाध्यक्ष राजेश भारद्वाज तथा कोषाध्यक्ष आशीष शर्मा भी उपस्थित रहे। Chhachhrauli News

यह भी पढ़ें:– माता-पिता की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है: रणविजय सिंह