Trinbago Knight Riders vs Antigua CPL 2025: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 हुई रोमांचक, त्रिनबागो नाइट राइडर्स की एंटिगुआ पर जादुई जीत

Trinbago Knight Riders vs Antigua
Trinbago Knight Riders vs Antigua CPL 2025: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 हुई रोमांचक, त्रिनबागो नाइट राइडर्स की एंटिगुआ पर जादुई जीत

Trinbago Knight Riders vs Antigua CPL 2025: नई दिल्ली। कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 का 14वाँ मुकाबला गुरुवार को ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी में एंटिगुआ एंड बरबुडा फॉल्कंस और त्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। इस मैच में त्रिनबागो ने मोहम्मद आमिर की धारदार गेंदबाजी के दम पर एंटिगुआ को आठ विकेट से हराया। Trinbago Knight Riders vs Antigua

टॉस जीतकर त्रिनबागो के कप्तान निकोलस पूरन ने पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया, जिसे आमिर ने शानदार प्रदर्शन के साथ सही साबित कर दिखाया। बाएँ हाथ के इस तेज गेंदबाज ने चार ओवर में 23 रन देकर तीन अहम विकेट चटकाए। उन्हें अकिल होसेन और आंद्रे रसेल का अच्छा सहयोग मिला। होसेन ने 25 रन देकर दो विकेट हासिल किए, जबकि रसेल ने भी 23 रन खर्च कर दो विकेट लिए।

एंटिगुआ की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज़ ज्वेल एंड्रयू ने 31 गेंदों पर 40 रन बनाए। कप्तान इमाद वसीम ने 25 गेंदों पर नाबाद 37 रन और उसामा मीर ने 26 गेंदों पर 34 रन जोड़े। निर्धारित 20 ओवरों में एंटिगुआ की टीम सात विकेट खोकर 146 रन तक ही पहुँच सकी। Trinbago Knight Riders vs Antigua

त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की

लक्ष्य का पीछा करते हुए त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी की। टीम ने 18.4 ओवर में केवल दो विकेट खोकर 152 रन बना लिए। सलामी बल्लेबाज़ एलेक्स हेल्स ने 46 गेंदों पर नाबाद 55 रन बनाए, जबकि केसी कार्टी ने 45 गेंदों पर शानदार 60 रन जड़े। कप्तान निकोलस पूरन ने मात्र 11 गेंदों में 23 रन की तेज़तर्रार पारी खेली। कोलिन मुनरो 9 रन बनाकर आउट हुए।

एंटिगुआ की ओर से जायडन सिल्स और शाकिब अल हसन ने एक-एक सफलता हासिल की। मोहम्मद आमिर को उनकी घातक गेंदबाजी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। अंक तालिका में भले ही हार के बावजूद एंटिगुआ सात अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर बनी हुई है। टीम ने सात मुकाबलों में तीन जीत और तीन हार दर्ज की हैं। वहीं, त्रिनबागो चार मैचों में तीन जीत हासिल कर छह अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुँच गई है। Trinbago Knight Riders vs Antigua