Maratha Reservation: आरक्षण को लेकर मुंबई में मराठा आंदोलन होगा शुरू, जुटने लगे समर्थक

Maratha Reservation News
Maratha Reservation: आरक्षण को लेकर मुंबई में मराठा आंदोलन होगा शुरू, जुटने लगे समर्थक

Maratha Reservation 2025: मुंबई। मराठा नेता मनोज जरांगे पाटिल के नेतृत्व में 29 अगस्त को मुंबई के आजाद मैदान में एक बड़ा आंदोलन आयोजित किया जाएगा। यह आंदोलन मराठा समाज को आरक्षण सहित उनके अधिकार दिलाने की मांग को लेकर किया जा रहा है। महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इस आंदोलन में शामिल होने के लिए मुंबई पहुँच रहे हैं। Maratha Reservation News

मराठा समाज के एक कार्यकर्ता ने बताया कि यह आंदोलन पूरी तैयारी के साथ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समुदाय के लोग अपने साथ आवश्यक राशन और सामग्री लेकर आए हैं ताकि जब तक आरक्षण पर ठोस निर्णय नहीं लिया जाता, तब तक आंदोलन जारी रखा जा सके।

कार्यकर्ताओं ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहेगा और मुंबईवासियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। इस आंदोलन को राजनीतिक समर्थन भी मिलने लगा है। शिवसेना (यूबीटी) के सांसद ओमप्रकाश राजेनिंबालकर ने सोशल मीडिया मंच पर सरकार से अपील की है कि मराठा समाज से किए गए वादों को तुरंत पूरा किया जाए।

आंदोलन को देखते हुए मुंबई पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। आजाद मैदान और आसपास के इलाकों में करीब 1000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। साथ ही महाराष्ट्र सुरक्षा बल (एमएसएफ) की विशेष टुकड़ियाँ भी निगरानी के लिए तैनात की जा रही हैं। Maratha Reservation News

America church firing 2025: अमेरिकी चर्च में हमले से दहला अमेरिका, हथियार पर लिखा था भारत विरोधी संद…