पारिवारिक रंजिश रखने वाले शख्स के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा
हनुमानगढ़। पड़ोस में ही रहने वाले परिवार की महिला से बात कर रही महिला टीचर को गाली निकालने, विरोध करने पर थाप-मुक्कों से मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में महिला टीचर की रिपोर्ट के आधार पर एक जने के खिलाफ सदर पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार सीमा रानी (39) पत्नी गुरतेज सिंह निवासी श्री गुरुनानक नगर, चक 19 जेआरके, पक्काभादवां ने रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल गोलूवाला में टीचर है। Hanumangarh News
स्कूल टाइम के बाद वह अपने घर में छोटे बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती है। उसका पति फर्नीचर का कार्य करता है। उनके मोहल्ले में रहने वाला जसपाल सिंह पुत्र नक्षत्र सिंह कई साल से उनके साथ पारिवारिक रंजिश रखता है। वह 23 अगस्त को बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने के बाद शाम करीब सवा सात बजे गली में महेन्द्र चौधरी के घर के आगे उसकी माता के साथ बातें कर रही थी। इतने में जसपाल सिंह बाइक पर उसके पास से निकलने लगा तो जसपाल सिंह ने उसे गाली निकाली। उसने गाली निकालने से मना किया तो जसपाल सिंह बाइक से उतर कर उसके पास आया और थाप-मुक्कों से मारपीट करने लगा। बाएं हाथ की बाजू पकड़ कर मरोड़ दी।
अपने नाखूनों से उसकी बाईं बाई बाजू पर खरोंच मार दी। गला पकड़ कर दबाया। उसने शोर मचाया तो महेन्द्र चौधरी अपने घर से बाहर आया व उसे जसपाल सिंह से छुड़ाया। उसके बाद जसपाल सिंह कहने लगा कि आज तो महेन्द्र ने तुझे छुड़ा दिया, आइंदा मौका मिलते ही तुझे जान से मार दूंगा। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एएसआई जसकरण सिंह के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News
Rajasthan Ghaggar River: घग्घर में लगातार पानी बढ़ने प्रशासन भी मुस्तैद, बढ़ाई निगरानी