मुजफ्फरनगर के विद्यार्थियों के लिए आई खुशखबरी, अब नहीं जाना पड़ेगा बड़े शहरों की ओर, शिक्षा मंत्री ने दी ये जानकारी

Muzaffarnagar News
Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर के विद्यार्थियों के लिए आई खुशखबरी, अब नहीं जाना पड़ेगा बड़े शहरों की ओर, शिक्षा मंत्री ने दी ये जानकारी

मुजफ्फरनगर (सच कहूँ/अनु सैनी)। Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बुधवार को फतेह चन्द चैरिटेबल ट्रस्ट, मुजफ्फरनगर को निजी क्षेत्र में प्रस्तावित वेदान्ता विश्वविद्यालय, मुजफ्फरनगर की स्थापना के लिये आशय-पत्र प्रदान किया। उपाध्याय ने इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय के संचालन से प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार होगा और मुजफ्फरनगर सहित आसपास के जिलों के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिये बड़े शहरों की ओर जाना नहीं पड़ेगा। Muzaffarnagar News

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय अधिनियम, 2019 के अंतर्गत जारी इस आशय-पत्र के साथ विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए निर्धारित शर्तें पूरी करना प्रायोजक संस्था की जिम्मेदारी होगी। इनमें न्यूनतम पाँच करोड़ रुपये की स्थायी विन्यास निधि सृजित करना, नगरीय क्षेत्र में 20 एकड़ अथवा ग्रामीण क्षेत्र में 50 एकड़ भूमि धारण करना, उस पर कम से कम 24,000 वर्ग मीटर फर्शी क्षेत्रफल में भवन निर्माण करना तथा प्रारंभिक स्तर पर 2 करोड़ रुपये एवं आगामी पाँच वर्षों में न्यूनतम 6 करोड़ रुपये की अवसंरचना व उपस्कर उपलब्ध कराना होगा।

यह भी पढ़ें:– टयौढ़ी के डॉ रामकरण बने युवा वैज्ञानिको के प्रेरणास्रोत