RCB Cares: आरसीबी ने भगदड़ हादसे के बाद की नई पहल! संवेदना और सहयोग के लिए किया ‘आरसीबी केयर्स’ का ऐलान

RCB News

बेंगलुरु। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने अपने इतिहास का पहला खिताब जीतकर गौरव हासिल किया था। लेकिन इस जीत का उत्साह ज्यादा देर कायम नहीं रह सका। 4 जून को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर खिताबी जश्न के दौरान मची भगदड़ ने 11 लोगों की जान ले ली और कई लोग घायल हो गए। इस हादसे ने टीम और उसके समर्थकों की खुशी को गहरे शोक में बदल दिया। RCB News

करीब तीन महीने की खामोशी के बाद आरसीबी ने पहली बार इस घटना पर सार्वजनिक रूप से अपनी भावनाएँ साझा कीं। फ्रेंचाइज़ी ने सोशल मीडिया मंच “एक्स” पर लिखा कि यह मौन उनकी अनुपस्थिति का नहीं, बल्कि शोक और आत्ममंथन का प्रतीक था।

“आरसीबी केयर्स” सहयोग देने का प्रयास करेगा

टीम ने कहा कि इस खामोशी के दौरान उन्होंने केवल दुख नहीं मनाया, बल्कि बहुत कुछ सीखा और एक नई दिशा की तलाश की। इसी सोच से “आरसीबी केयर्स” नामक पहल की शुरुआत हुई है। यह मंच प्रशंसकों के सम्मान और उनकी भावनाओं को समझते हुए उन्हें सहयोग देने का प्रयास करेगा।

पोस्ट में लिखा गया— “हम यहां अब उत्सव मनाने नहीं, बल्कि संवेदना और सहयोग के साथ लौटे हैं। हमारा उद्देश्य है कि प्रशंसकों के साथ खड़े रहें, उनके दर्द को साझा करें और आगे बढ़ने का संकल्प लें। कर्नाटक का गौरव बने रहना ही हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।”

ज्ञात रहे कि आरसीबी ने आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स को पराजित कर पहली बार ट्रॉफी जीती थी। लेकिन जीत के जश्न में उमड़ी भारी भीड़ के दौरान हुई भगदड़ ने इस उपलब्धि की खुशी को मातमी सन्नाटे में बदल दिया। अब “आरसीबी केयर्स” के माध्यम से टीम ने संकेत दिया है कि वह सिर्फ मैदान पर ही नहीं, बल्कि समाज और अपने समर्थकों के बीच भी सकारात्मक बदलाव की भूमिका निभाना चाहती है। RCB News

Trinbago Knight Riders vs Antigua CPL 2025: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 हुई रोमांचक, त्रिनबागो नाइट र…