भूमि के सीमा ज्ञान की रंजिश में घर में घुसकर दम्पती-बेटे पर हमला

Hanumangarh News
सांकेतिक फोटो

मारपीट में घायल हुए मां-बेटा, बेटा हायर सेंटर रेफर, तीन नामजद

हनुमानगढ़। भूमि के सीमा ज्ञान को लेकर रंजिश रखने वाले लोगों ने घर में घुसकर दम्पती व बेटे पर हमला कर दिया। कुल्हाड़ी के वार व मारपीट से मां-बेटा चोटें लगने से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हालत नाजुक होने पर बेटे को चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। इस संबंध में रावतसर पुलिस थाना में तीन जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News

पुलिस अधीक्षक के आदेश पर दर्ज हुए मुकदमे में राजाराम पुत्र बुधराम मेघवाल निवासी थालड़का तहसील नोहर ने बताया कि उसकी भूमि चक 1 बीडब्ल्यूएम, बुधवालिया तहसील रावतसर में है। इस भूमि का लगभग दो माह पूर्व सीमा ज्ञान हुआ था। सीमा ज्ञान को लेकर उदमीराम पुत्र बुधराम, जगदीश पुत्र उदमीराम, लालचन्द पुत्र उदमीराम, रोशनी पत्नी जगदीश, भागवन्ती पत्नी लालचन्द, सौरभ पुत्र जगदीश, नीतीश कुमार पुत्र जगदीश, हिमांशु पुत्र लालचन्द मेघवाल निवासी थालड़का उससे रंजिश रखने लगे। यह लोग आए रोज सीमा ज्ञान को लेकर लड़ाई-झगड़ा करने को उतारू रहने लगे। सौरभ, नीतीश कुमार व हिमांशु ने घर में घुसकर उसके परिवार पर हमला कर दिया।

उसके पुत्र विनोद कुमार को जान से मारने की नियत से सिर में कुल्हाड़ी से वार किया। सिर में चोट लगने से विनोद बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। उसकी पत्नी चिड़िया देवी के साथ भी मारपीट कर उसके चोटें मारी। वह मौका पाकर किसी तरह से अपने घर से जान बचाने के लिए भागा तथा आस-पड़ोस के लोगों से मदद मांगी। तब हमला करने वाले लोग विनोद व उसकी पत्नी चिड़िया देवी को मरा हुआ समझकर चले गए। सौरभ ने जाते समय धमकी दी कि वह बहुत बड़ा गैंगस्टर है, किसी को हमारे बारे में सूचना दी तो मौका मिलने पर जान से मार दूंगा। बाद में उसने अपनी पत्नी चिड़िया देवी व पुत्र विनोद कुमार को रावतसर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। विनोद के सिर में गम्भीर चोट होने व हालत ज्यादा गम्भीर होने की वजह से विनोद को हनुमानगढ़ रेफर कर दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एएसआई मांगेराम मोठसरा के सुपुर्द किया है।

धारदार हथियार-लाठियों से लैस होकर किया हमला

– हमले में प्रौढ़ घायल, तीन नामजद व चार-पांच अन्य के खिलाफ मुकदमा
हनुमानगढ़। पुरानी रंजिश के चलते धारदार हथियार-लाठियों से लैस होकर हमला कर प्रौढ़ को घायल करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में टाउन पुलिस थाना में तीन नामजद व चार-पांच अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है।

पुलिस के अनुसार सद्दाम हुसैन उर्फ बाबर (40) पुत्र नानू खां निवासी वार्ड 21, टाउन ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाला सलीम पुत्र गुलाब खां पहले से उससे रंजिश रखता है। पूर्व में कई बार उसे धमकी दे चुका है कि वह उसे जान से मार देगा। वह बुधवार की शाम लगभग 6.30 बजे अपने घर के सामने मस्जिद के आगे बैठा था। उसके पास इशाक मोहम्मद आदि भी बैठे थे। तभी सलीम अपने साथ मुंशी खां, सोहेल खां सहित 4-5 अन्य व्यक्तियों को लेकर आया। उसे जान से मारने के उद्देश्य से सभी ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।

सलीम ने धारदार लोहे के कापे नुमा हथियार से उसके माथे पर वार किया। इससे उसकी बाईं आंख के ऊपर माथे पर गम्भीर चोट लगी। सलीम के साथ आए अन्य लोगों ने लाठियों एवं हथियारों से उस पर हमला कर दिया। उसके पास बैठे इशाक मोहम्मद ने बीच-बचाव कर छुड़ाया एवं सरकारी हॉस्पिटल ले जाकर ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान हैड कांस्टेबल विनोद कुमार के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News

Rajasthan Ghaggar River: घग्घर में लगातार पानी बढ़ने प्रशासन भी मुस्तैद, बढ़ाई निगरानी